नई दिल्ली : दक्षिण पूर्वी जिले के AATS की पुलिस टीम ने वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी आरोपी के कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कमल के रूप में हुई है. वह दिल्ली के तुगलकाबाद गांव का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने वाहन चोरी के तीन मामले सुलझाने का दावा किया है.
डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे ने मंगलवार को बताया कि जिले के AATS की पुलिस टीम, जिसमें एसआई राम कुमार, एएसआई राजीव, रूप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल श्रवण सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. यह टीम एसीपी मनोज सिन्हा के देखरेख में काम कर रही थी. टीम को वाहन चोरी के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एमबी रोड पर जाल बिछाकर एक मोटरसाइकिल सवार युवक को पकड़ा और जब मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे गए तो वह दिखा नहीं पाया.
ये भी पढ़ें : Delhi Triple Murder : पत्नी और दो सालों की गोली मारकर हत्या, महिला गंभीर
जांच करने पर मोटरसाइकिल दिल्ली के दक्षिणी जिले के मालवीय नगर इलाके से चोरी की पाई गई. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसके आजीविका के लिए उसके पास कोई काम नहीं था. इसके वजह से वह वाहन चोरी करता था. चोरी की मोटरसाइकिल को हरियाणा के गांव में बेचता था. वह गोविंदपुरी थाने का बीसी भी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप