नई दिल्ली : बेरोजगार युवक ने आजीविका चलाने के लिए क्राइम की दहलीज पर कदम रख दिया. मामला साउथ वेस्ट दिल्ली के आरकेपुरम थाने का है, जहां गश्त के दौरान पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए युवक के पास से बटनदार चाकू और एक चोरी की स्कूटी बरामद हुई है.
साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी मनोज सिंह ने बताया कि क्षेत्र में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. इसी बीच आरकेपुरम थाने की पुलिस टीम पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थी. गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को एक युवक बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी पर आते दिखा. शक होने पर टीम ने उससे पूछताछ की और तलाशी ली. पुलिस को तलाशी में युवक के पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ.
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह दिल्ली के आरकेपुरम के केडी कॉलोनी सेक्टर 12 में रहता है. उसके पास अजीविका चलाने के लिए कोई काम नहीं है. जल्दी पैसे कमाने के लिए उसने स्ट्रीट काम शुरू किया. साथ ही उसने खुद की सुरक्षा के लिए बजारा से बटनदार चाकू भी खरीदा. साथ ही बताया कि गिरफ्तारी के दौरान मौजूद स्कूटी भी उसने कोटला मुबारकपुर से चुराई थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप