नई दिल्ली : बाबा हरिदास एनक्लेव में 2 जून को हुई फायरिंग के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिसकी पहचान रोहित उर्फ कचोरी के रूप में हुई है.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बाबा हरिदास नगर थाने के एसएचओ जगतार सिंह के नेतृत्व में एएसआई राज सिंह और उनकी टीम ने 14 जून की देर शाम फायरिंग मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर पहले से ही रनहोला, छावला और बाबा हरिदास नगर थाने में तीन मामला चल रहा है.
ये भी पढ़ें : सुल्तानपुरी से महिला मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार, वारदात का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
आरोपी ने 2 तारीख को आपसी रंजिश में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. मौके से फरार हो गया था. पुलिस टीम ने छानबीन के बाद इसके बारे में पता लगाया और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया.