नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ पुलिस ने एक वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पता बदल कर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर पिछले चार सालों से लगातार बच रहा था. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरेहरा, नजफगढ के सुशील कुमार के रूप में हुई है. पुलिस से बचने के लिए ये रोशनपुरा इलाके में रह रहा था.
डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार, द्वारका नॉर्थ पुलिस को इसके बारे में जानकारी मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए हेड कॉन्स्टेबल बहादुर और कॉन्स्टेबल राजू की टीम को इसकी पकड़ के लिए लगाया गया.
इसे भी पढ़ें: हेरोइन की तस्करी करने वाला नाइजीरियन गिरफ्तार, दो करोड़ की हेरोइन जब्त
पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी और उसके मोबाइल नंबर के डिटेल और कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर रोशनपुरा स्थित उसके प्रेजेंट लोकेशन का पता लगाया और त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए उसे रोशनपुरा से दबोच लिया. इसके खिलाफ 2017 में दर्ज निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. लगातार फरार रहने की वजह से द्वारक कोर्ट द्वारा 2 नवंबर को इसे भगौड़ा घोषित किया गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप