नई दिल्ली: मंदिर मार्ग थाने की पुलिस टीम ने ड्रग्स तस्करी में शामिल एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम जबीर बताया जा रहा है जो हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है.
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार जबीर अपने ट्रक से ड्रग्स तस्करी का काम करवाता था जो ओडिशा से लाकर दिल्ली में सप्लाई की जाती थी. उसके साथी प्रदीप कुमार गुप्ता और नसीब कैरियर के रूप में काम किया करते थे जिन्हें उस दौरान रंगे हाथों पकड़ा गया जब 500 किलो गांजा की तस्करी कर रहे थे. इस दौरान जबीर अंडरग्राउंड हो गया था जिसके बाद उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया और तभी से क्राइम ब्रांच को इसकी तलाश थी.
पानीपत की अनाज मंडी से किया गया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, मंदिर मार्ग एसएचओ की देख-रेख में सब इंस्पेक्टर जय सिंह, एएसआई इंदर सिंह, रितुल कुमार और हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह की टीम ने इसे हरियाणा के पानीपत जिले की अनाज मंडी में छापेमारी कर गिरफ्तार किया जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.