नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आगामी 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है और इसको लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. दिल्ली पुलिस रात के 1:00 बजे भी लगातार आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही है. साथ ही चैकिंग के दौरान इस बात की भी नजर रखी जा रही हैं कि कोई संदिग्ध सामान तो नहीं ले जाया जा रहा है.
रात 1 बजे ETV भारत की टीम सड़कों पर
रात को जब ईटीवी भारत की टीम 1:00 बजे दिल्ली की सड़कों पर निकली तो टीम ने देखा दिल्ली पुलिस एम्स के ट्रॉमा सेंटर के पास अपना पिकेट लगाई हुई है और हर आने जाने वाले वाहनों पर निगरानी रख रही है. संदेह होने पर वाहन को रुकवा कर उनसे पूछताछ की जा रही है और वाहन की चेकिंग भी की जा रही है. जिसके चलते दिल्ली पुलिस एक्टिव मोड में है और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
चुनाव में खूब चलती है शराब
आपको बता दें कि चुनावों के दौरान वोटरों को बांटने के लिए भारी मात्रा में शराब यूज की जाती है जिसके चलते दिल्ली पुलिस अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ एक्टिव है. इस दौरान जो भी गाड़ी संदेह के घेरे में आ रही है उसे रोक कर पूछताछ की जा रही है. कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल के साथ-साथ सफदरजंग एंक्लेव थाने के एसएचओ भी पिकेट पर मौजूद हैं.