नई दिल्ली : पश्चिम विहार वेस्ट थाना के बाहर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया. आरोप है कि बीती रात संघ प्रचारक को पश्चिम विहार के तीन पुलिसकर्मियों ने लाठियों से मारा और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इस बात की जानकारी जब सुबह संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं को लगी तो लोग गुस्से में आ गए और नारेबाजी करते हुए थाने के बाहर प्रदर्शन करने लगे.
दरअसल, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि संघ के प्रचारक जब कल रात खाना खाने के बाद अपनी बाइक से जा रहे थे, तो उन्हें पुलिस वालों चेकिंग के लिए रोका. उनसे गाड़ी के कागजात की मांग की गई जब उन्होंने कहा कि पांच मिनट में ऑफिस से लाकर देता हूं, तो पुलिस वालों ने इनकार दिया. इसके बाद बात बढ़ गई. पुलिस वालों ने प्रचारक के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी. संघ प्रचारक ने जब इसका विरोध किया तो पुलिस वालों ने गाली-गलौज करते उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी.
इसी को लेकर नाराज स्वयंसेवक मंगलवार को थाने पहुंचे और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. स्वयंसेवकों का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी पीरागढ़ी चौराहे पर खड़े होकर प्रदर्शन करेंगे. हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.
मामले पर पुलिस का ये है बयान
डीसीपी आउटर समीर शर्मा ने बताया कि ज्वालापुरी के 80 फुटा रोड पर दिल्ली पुलिस की पिकैट लगी हुई थी, जो गाड़ियों को चेक कर रही थी. बीती रात 11:40 के आसपास जब पुलिसकर्मी वहां पर ड्यूटी कर रहे थे, उसी दौरान बाइक सवार एक शख्स को जांच के लिए रोका गया. उनसे कागजात मांगा गया, लेकिन उन्होंने कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं दिखाया. इस बात को लेकर थोड़ी कहासुनी हुई. बाकी जो आरोप लगाए गए हैं उसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढे़ं: Delhi Gangrape Case : दिल्ली पुलिस ने सात महिलाओं को किया गिरफ्तार, एक्शन में महिला आयोग