ETV Bharat / city

अफगान संकट: अलग-अलग विमानों से दिल्ली पहुंचे 146 यात्री, देखें सुबह 9 बजे तक की बड़ी खबरें - दिल्ली की टॉप न्यूज

देश व दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, स्मॉग टावर बनकर तैयार, आज सीएम केजरीवाल करेंगे उद्घाटन, आज होगी हिंदू हृदय सम्राट कल्याण सिंह की अंत्येष्टि, दिल्ली में पहले की तरह आज से खुलेंगे बाजार और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में.

Delhi News Update till 9 am
Delhi News Update till 9 am
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 9:21 AM IST

  • कनॉट प्लेस में देश का पहला स्मॉग टावर बनकर तैयार, आज सीएम केजरीवाल करेंगे उद्घाटन

दिल्ली में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए बनाए गए स्मॉग टावर का आज सीएम केजरीवाल उद्घाटन करेंगे. कनॉट प्लेस में बनाए गए इस टावर की लागत करीब 20 करोड़ रुपये है. बरसात के बाद यह टावर अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करना शुरू कर देगा.

  • अफगानिस्तान संकट: अलग-अलग विमानों से दिल्ली पहुंचे 146 यात्री

आज अलग-अलग विमानों से 146 यात्रियों को निकालकर भारत लाया गया है. इनमें से कुछ फ्लाइट अलग-अलग देशों से भी यहां पहुंची हैं. इन लोगों अमेरिका या अन्य देशों द्वारा रेस्क्यू किया गया था. इससे पहले कल भारतीय वायुसेना का विमान सी-17 168 लोगों को लेकर हिंडन एयरबेस पर उतरा था.

  • आज होगी हिंदू हृदय सम्राट कल्याण सिंह की अंत्येष्टि, सीएम योगी समेत कई नेता पहुंचे

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अलीगढ़ के महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में पहुंच गया है. यहां उनका पार्थिव शरीर आम जनता के दर्शन के लिए रखा गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार बुलंदशहर जनपद के नरौरा में स्थित गंगा किनारे बांसी घाट पर सोमवार को किया जाएगा. पूर्व सीएम व हिंदू हृदय सम्राट कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के साथ एयर एंबुलेंस से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी अलीगढ़ पहुंचे हैं.

  • दिल्ली में पहले की तरह आज से खुलेंगे बाजार, सरकार ने लिया फैसला

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. सरकार राजधानी में तमाम तरह की गतिविधियों को चालू कर चुकी है. अब सरकार ने मार्केट की समयसीमा को हटा दिया है. जिसके मुताबिक अब सामान्य दिनों के मुताबिक दिल्ली के बाजार खोले जा सकेंगे. कोरोना के चलते अभी तक दिल्ली के बाजारों को रात 8 बजे तक खोलने की इजाजत थी, जिसे आज से सामान्य समय के हिसाब से खोलने की अनुमति दे दी गई है.

  • INX Media Deal: पी चिदंबरम के खिलाफ दर्ज मामले पर राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आज

राऊज एवेन्यू कोर्ट में आज आईएनएक्स मीडिया डील मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई होगी. इस मामले में बीती 24 जुलाई को चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने इस केस से जुड़े दस्तावेजों की प्रति देने की मांग की थी.

  • कल्याण सिंह ने ट्रेन रुकवाकर भाकियू सुप्रीमो महेंद्र सिंह टिकैत को कराया था गिरफ्तार

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की यादव की पुरानी यादें मुजफ्फरनगर से भी जुड़ी हैं. लखनऊ के बेगम हजरत महल पार्क में किसान पंचायत के लिए जाते समय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को कल्याण सिंह ने ट्रेन रुकवाकर गिरफ्तार कराया था.

  • लालकिला हिंसा मामलाः लखबीर सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई आज

राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड में अचानक हिंसा की घटनाएं होने लगी थी. इसी कड़ी में आज आरोपी लखबीर सिंह उर्फ लक्खा सिधाना के खिलाफ दर्ज एक दूसरे मामले में दायर अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में सुनवाई होगी.

  • मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के तहत खरीदे गए अनाज लोगों को बांटने की मांग पर सुनवाई आज

मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के तहत खरीदे गए अनाज लोगों को बांटने की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट आज सुनवाई करेगा. पिछले 8 जुलाई को कोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया था.

  • धर्मांतरण गैंग के सरगना उमर गौतम समेत छह के खिलाफ UP ATS ने दाखिल की चार्जशीट

अवैध धर्मांतरण को संचालित करने के लिए इस्लामिक दावा सेंटर, गाजियाबाद (मसूरी) के धार्मिक स्थल व नोएडा डेफ सोसाइटी को औपचारिक केंद्र बनाकर संपूर्ण भारत में इसका जाल बिछाया गया. अवैध धर्मांतरण कराने के लिए आपराधिक षड्यंत्र के तहत विदेशों में बैठे इसके सहयोगियों द्वारा भारी मात्रा में अवैधानिक ढंग से हवाला के जरिए फंडिंग की जाती थी.

  • Happy Birthday: 22 साल की सायरा और 44 साल के दिलीप कुमार की Love Story

सायरा बानो उन मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल थीं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अभिनय के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया. आज सायरा बानो अपना 77 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर नजर डालते हैं इस अभिनेत्री के करियर और जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों पर.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.