- लखीमपुर हिंसा मामला: आशीष की जमानत को चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई
उच्चतम न्यायालय (Supreme court) लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा को जमानत दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा. हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी.
- ईडी के अधिकारियों के खिलाफ प. बंगाल पुलिस का नोटिस, दिल्ली HC में सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट ईडी के अधिकारियों के खिलाफ पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से जारी नोटिस को निरस्त करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है.
- शरजील इमाम की जमानत याचिका पर फैसला सुना सकता है कड़कड़डूमा कोर्ट
दिल्ली हिंसा की साजिश रचने के मामले में शरजील इमाम की जमानत याचिका पर कड़कड़डूमा कोर्ट फैसला सुना सकता है.
- ईडी के लुकआउट सर्कुलर के खिलाफ पत्रकार राणा अय्यूब की याचिका पर सुनवाई कर सकता है हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट ईडी के लुकआउट सर्कुलर के खिलाफ पत्रकार राणा अय्यूब की याचिका पर सुनवाई कर सकता है. लुक आउट सर्कुलर के मुताबिक, राणा अय्यूब को विदेश यात्रा करने की इजाजत नहीं है.
- कारोबारी मनीष गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या के मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई
दिल्ली का राऊज एवेन्यू कोर्ट कानपुर के एक कारोबारी मनीष गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या के मामले की सुनवाई कर सकता है.
- यूपी में आज शुरू होगा स्कूल चलो अभियान, सीएम योगी करेंगे आगाज
उत्तर प्रदेश में सरकार ने सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. इसके तहत राज्य में आज से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विधायकों को एक-एक स्कूल गोद लेने के निर्देश भी दिए हैं.
- बिहार में 24 एमएलसी के लिए आज डाले जाएंगे वोट, 7 अप्रैल को नतीजे
बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों के लिए आज मतदान होना सुनिश्चित हुआ है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्ति के करीब 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो गया. आयोग के फैसले के अनुसार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद 7 अप्रैल को मतगणना सुनिश्चित की गई है.
- दिल्ली में आज 41 डिग्री के पार होगा तापमान, चलेगी हीट वेव
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को दो दिनों तक तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहेगा. दिल्ली में हीट वेव चल रही है, जिसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
- करौली: हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू जारी, जांच के लिए बनाई गई एसआईटी
हिंदू नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए निकाली गई मोटरसाइकिल रैली के दौरान हुए पथराव और उसके बाद आगजनी के बाद राजस्थान के करौली में रविवार को कर्फ्यू लगा रहा. इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है.
- श्रीलंका: कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने पीएम को अपना इस्तीफा दिया
श्रीलंका में हिंसा और राजनीतिक अटकलों के बीच मंत्रिमंडल ने देर रात सामूहिक इस्तीफा दे दिया. प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने त्यागपत्र नहीं दिया है. नेता सदन और शिक्षामंत्री दिनेश गुणवर्धने ने बताया कि मंत्रिमंडल ने इस्तीफा प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को सौंपा है.