नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर यात्रियों से ऐतिहासिक कदम उठाए जाने की अपील की है. डीएमआरसी की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें कहा गया कि जब बेहद ज्यादा जरूरी हो तभी यात्री घर से निकले और मेट्रो में सफर करें. इसके साथ ही सफर के दौरान दूसरे यात्रियों से करीब 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें.
मेट्रो में यात्री बरत रहे सावधानियां
इस दौरान हमने देखा कि मेट्रो में भी यात्री बेहद ही कम संख्या में नजर आए, और जो यात्री सफर कर रहे थे वह एक दो सीट छोड़कर ही बैठे हुए थे. जो मेट्रो हमेशा यात्रियों से खचाखच भरी रहती थी वह खाली नजर आई.
लाखों की तादाद में सफर करते हैं यात्री
रोजाना मेट्रो से सफर करने वाले अंकित साहू का कहना था कि कोरोना वायरस के चलते सावधानियां बरतना जरूरी है और वह इसे ध्यान में रखते हुए घर से कम ही निकल रहे हैं. जब बेहद जरूरी है तभी आना जाना किया जा रहा है. अन्य यात्री सुनील का कहना था कि मेट्रो की तरफ से कोरोना वायरस के बचाव के लिए जो कदम उठाए गए हैं वह एकदम सही है.
इससे लोगों में संक्रमण नहीं फैलेगा. क्योंकि मेट्रो में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. कई बार इतनी भीड़ होती है कि मेट्रो में खड़े होने तक की जगह नहीं होती है. तो जरूरी है कि मेट्रो द्वारा उठाए गए कदमों को लोग माने.