नई दिल्ली: मंदिर मार्ग पुलिस (Mandir Marg Police) ने दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों के 4 भगोड़ों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान अजय कुमार, नायक, किशोर चंद, मंगत राम और सरबजीत सिंह राणा के रूप में हुई है. सभी आरोपियों को 13 जून को हिरासत में लिया गया था. इनकी गिरफ्तारी की सूचना पुलिस द्वारा 14 जून को दी गई.
4 अलग-अलग मामलों के भगोड़े गिरफ्तार
नई दिल्ली डीसीपी दीपक यादव (New Delhi DCP Deepak Yadav) के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंदिर मार्ग पुलिस के एएसआई जय सिंह और एएसआई इंदर सिंह की टीम नें, 4 अलग- अलग मामलों के भगोड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढे़ं: क्राइम कंट्रोल में जुटी दिल्ली पुलिस, अलग-अलग इलाकों से 7 बदमाश गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से हुए गिरफ्तारी
पुलिस ने चारों आरोपियों को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra Himachal Pradesh) से हिरासत में लिया है. अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों में ट्रायल फेस ना करने की वजह से कोर्ट द्वारा इन्हें भगौड़ा घोषित किया गया था. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.