नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर ये मैसेज वायरल हो रहा है कि जो लोग दिल्ली से बाहर जाना चाहते हैं, आम आदमी पार्टी उनकी मदद करेगी. जिसे लेकर अमानतुल्लाह खान ने कहा है कि ये सिर्फ अफवाह है.
'हमें परेशान कर रहे कुछ लोग'
दिल्ली मे लॉकडाउन के दौरान जो लोग दिल्ली से बाहर जाना चाहते हैं उनकी मदद के लिए सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के विधायकों और नेताओं के नंबर जारी किए गए हैं. इसे लेकर ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि इस तरह मैसेज अफवाह हैं.
आप सभी को ये समझना चाहिए कि अगर आपको किसी दूसरे राज्य में जाना है या फिर कोई और इमरजेंसी है तो पुलिस उसका पास बनाएगी और पास बनवाने का अधिकार सिर्फ वहां की पुलिस को है. दिल्ली में डीसीपी ऑफिस और दिल्ली के बाहर एसपी ऑफिस से पास बनाया जाएगा, आप जहां रहते हैं वहां के थाने से भी जानकारी ले सकते हैं. कुछ लोग हमें परेशान करने के लिए नंबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पूरे मुल्क से लोग हमें फोन और व्हाट्सएप कॉल कर रहे हैं.