ETV Bharat / city

गौतम गंभीर पर की गई टिप्पणियां निचली अदालतों के फैसले पर बाधक नहीं : हाईकोर्ट - गौतम गंभीर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की

दवाइयों की जमाखोरी के मामले में हाईकोर्ट ने गौतम गंभीर और प्रवीण कुमार को क्लीन चिट देने के लिए ड्रग कंट्रोलर को कड़ी फटकार लगाई थी. अब गौतम गंभीर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ टिप्पणियां हटाने की मांग की है.

delhi high court said comments on gautam gambhir
गौतम गंभीर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 4:30 PM IST

नई दिल्ली : बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ टिप्पणियां हटाने की मांग की है. याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने साफ किया कि उसके आदेश में की गई टिप्पणियों को निचली अदालत में सुनवाई पर कोई असर नहीं होना चाहिए. निचली अदालतें मेरिट पर फैसला करें.

पिछले 31 मई को हाईकोर्ट ने गौतम गंभीर और प्रवीण कुमार को क्लीन चिट देने के लिए ड्रग कंट्रोलर को कड़ी फटकार लगाई थी. कोर्ट ने कहा था कि आप जांच नहीं कर सकते हैं तो बताएं, हम आपको हटाकर किसी और को यह जिम्मा दे देते हैं.

delhi high court said comments on gautam gambhir
गौतम गंभीर फाउंडेशन को समन जारी

ये भी पढ़ें : दवाइयों का अनाधिकृत स्टॉक रखने के आरोपी हैं गौतम गंभीर : ड्रग कंट्रोलर

जस्टिस जसमीत सिंह ने कहा था कि गौतम गंभीर ने लोगों की सेवा करने के लिए दवाइयां लीं और उसके लिए काफी पैसे भी खर्च किए. गौतम गंभीर ने चैरिटी की लेकिन इससे काफी लोगों को असुविधा हुई. लोगों की सेवा दूसरे तरीके से करनी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें : Delhi Rohini Court: दवाईयों की जमाखोरी पर कार्रवाई, गौतम गंभीर फाउंडेशन को समन जारी

अगर चैरिटी करना चाहते हैं, आप केवल चैरिटी के ख्याल से करें, उसमें कोई दूसरा एंगल न ढूंढें. ड्रग कंट्रोलर इस पर कार्रवाई करे. तब ड्रग कंट्रोलर की ओर से नंदिता राव ने कहा कि कुछ लोगों ने स्टेरॉयड भी बांटे हैं. हम उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे. कोर्ट ने छह हफ्ते में एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था.

नई दिल्ली : बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ टिप्पणियां हटाने की मांग की है. याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने साफ किया कि उसके आदेश में की गई टिप्पणियों को निचली अदालत में सुनवाई पर कोई असर नहीं होना चाहिए. निचली अदालतें मेरिट पर फैसला करें.

पिछले 31 मई को हाईकोर्ट ने गौतम गंभीर और प्रवीण कुमार को क्लीन चिट देने के लिए ड्रग कंट्रोलर को कड़ी फटकार लगाई थी. कोर्ट ने कहा था कि आप जांच नहीं कर सकते हैं तो बताएं, हम आपको हटाकर किसी और को यह जिम्मा दे देते हैं.

delhi high court said comments on gautam gambhir
गौतम गंभीर फाउंडेशन को समन जारी

ये भी पढ़ें : दवाइयों का अनाधिकृत स्टॉक रखने के आरोपी हैं गौतम गंभीर : ड्रग कंट्रोलर

जस्टिस जसमीत सिंह ने कहा था कि गौतम गंभीर ने लोगों की सेवा करने के लिए दवाइयां लीं और उसके लिए काफी पैसे भी खर्च किए. गौतम गंभीर ने चैरिटी की लेकिन इससे काफी लोगों को असुविधा हुई. लोगों की सेवा दूसरे तरीके से करनी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें : Delhi Rohini Court: दवाईयों की जमाखोरी पर कार्रवाई, गौतम गंभीर फाउंडेशन को समन जारी

अगर चैरिटी करना चाहते हैं, आप केवल चैरिटी के ख्याल से करें, उसमें कोई दूसरा एंगल न ढूंढें. ड्रग कंट्रोलर इस पर कार्रवाई करे. तब ड्रग कंट्रोलर की ओर से नंदिता राव ने कहा कि कुछ लोगों ने स्टेरॉयड भी बांटे हैं. हम उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे. कोर्ट ने छह हफ्ते में एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.