ETV Bharat / city

HC: उचित मूल्य के दुकानदारों को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा देने की मांग पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी

author img

By

Published : May 19, 2021, 8:47 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने उचित मूल्य की दुकानों के मालिक और उनके कर्मचारियों को फ्रंटलाईन वर्कर्स घोषित करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई की. इसको लेकर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया.

Delhi High Court
दिल्ली हाईकोर्ट

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने उचित मूल्य की दुकानों के मालिक और उनके कर्मचारियों को फ्रंटलाईन वर्कर्स घोषित करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने 23 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ेंःनौकरशाहों और नेताओं को नाकामी स्वीकार करना बहुत मुश्किल हैः दिल्ली हाईकोर्ट

कोरोना के बावजूद लोगों को राशन मुहैया करा रहे हैं

याचिका दिल्ली राशन डीलर्स यूनियन ने दायर की है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील यश अग्रवाल और चित्रकाशी ने कोर्ट से कहा कि दिल्ली सरकार ने 26 मार्च 2020 को एक आदेश के तहत उचित मूल्य के दुकानदारों को कोरोना महामारी के बावजूद राशनकार्ड धारकों समेत दूसरे जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराने का आदेश जारी किया था, बल्कि राशन डीलर लोगों को राशन मुहैया कराकर समाज की सेवा कर रहे हैं.

फ्रंटलाईन वर्कर की तरह सभी सुविधाएं मिले

याचिका में कहा गया है कि उचित मूल्य के दुकानदारों को न केवल बीमा और मृत्यु होने की स्थिति में मुआवजा मिलना चाहिए, बल्कि उन्हें भी फ्रंटलाईन वर्कर की तरह सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए. याचिका में कहा गया है कि उचित मूल्य के दुकानदारों और कर्मचारियों को कोरोना के संक्रमण होने की पूरी आशंका रहती है.

उन्हें मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जाना चाहिए, ताकि वे जनता के प्रति कर्तव्यों को पूरा कर सकें. याचिका में कहा गया है कि उचित मूल्य की दुकानों पर लोगों की भीड़ काफी रहती है, इसलिए उन दुकानों पर सिविल डिफेंस के वालंटियर्स को तैनात किया जाए, ताकि वे कार्डधारकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा सकें.

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने उचित मूल्य की दुकानों के मालिक और उनके कर्मचारियों को फ्रंटलाईन वर्कर्स घोषित करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने 23 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ेंःनौकरशाहों और नेताओं को नाकामी स्वीकार करना बहुत मुश्किल हैः दिल्ली हाईकोर्ट

कोरोना के बावजूद लोगों को राशन मुहैया करा रहे हैं

याचिका दिल्ली राशन डीलर्स यूनियन ने दायर की है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील यश अग्रवाल और चित्रकाशी ने कोर्ट से कहा कि दिल्ली सरकार ने 26 मार्च 2020 को एक आदेश के तहत उचित मूल्य के दुकानदारों को कोरोना महामारी के बावजूद राशनकार्ड धारकों समेत दूसरे जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराने का आदेश जारी किया था, बल्कि राशन डीलर लोगों को राशन मुहैया कराकर समाज की सेवा कर रहे हैं.

फ्रंटलाईन वर्कर की तरह सभी सुविधाएं मिले

याचिका में कहा गया है कि उचित मूल्य के दुकानदारों को न केवल बीमा और मृत्यु होने की स्थिति में मुआवजा मिलना चाहिए, बल्कि उन्हें भी फ्रंटलाईन वर्कर की तरह सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए. याचिका में कहा गया है कि उचित मूल्य के दुकानदारों और कर्मचारियों को कोरोना के संक्रमण होने की पूरी आशंका रहती है.

उन्हें मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जाना चाहिए, ताकि वे जनता के प्रति कर्तव्यों को पूरा कर सकें. याचिका में कहा गया है कि उचित मूल्य की दुकानों पर लोगों की भीड़ काफी रहती है, इसलिए उन दुकानों पर सिविल डिफेंस के वालंटियर्स को तैनात किया जाए, ताकि वे कार्डधारकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.