नई दिल्ली: ऑटो पर 'आई लव केजरीवाल' वाले पोस्टर लगाए जाने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर 3 मार्च तक जवाब मांगा है.
ऑटो चालक ने दायर की है याचिका
बता दें कि एक ऑटो चालक ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है कि 'आई लव केजरीवाल' का स्टीकर ऑटो पर लगाने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने दस हजार रुपये का उसका चालान काट दिया. याचिका दाखिल कर ये पूछा गया है कि किस ट्रैफिक रुल्स के तहत उसका चालान किया गया. गौरतलब है कि कई ऑटो चालकों ने ऑटो पर 'आई लव केजरीवाल' के पोस्टर लगाए हैं.