नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महिला के 23 हफ्ते के भ्रूण को हटाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए लेडी हार्डिंग अस्पताल को मेडिकल बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया है. जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने अस्पताल को चार दिनों के अंदर यह बताने को निर्देश दिया कि क्या महिला का भ्रूण हटाया जा सकता है. मामले की अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी.
सुनवाई के दौरान महिला की ओर से वकील स्नेहा मुखर्जी ने कहा कि महिला को 23 हफ्ते का भ्रूण है. उसका लेडी हार्डिंग अस्पताल में चेकअप के दौरान पता चला कि भ्रूण में कई गड़बड़ियां हैं. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के मुताबिक भ्रूण के सिर में कोई हड्डी नहीं है. इसके अलवा उसे स्मॉल एट्रोफिक है और उसकी हड्डियों में खराबी है. रिपोर्ट में ये भी पाया गया है कि भ्रूण को हल्का जलोदर है.
फिल्म 'द कंवर्जन' की रिलीज पर रोक लगाने से कोर्ट का इनकार, कहा- कुछ लोग किसी भी चीज पर भड़क सकते हैं
याचिका में कहा गया है कि एमपीटी एक्ट में संशोधन कर 24 हफ्ते तक के भ्रूण को हटाने की अनुमति दे दी गई है लेकिन इस संशोधन को अभी नोटिफाई नहीं किया गया है. इसकी वजह से उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा है. कोर्ट ने कहा कि महिला का इलाज लेडी हार्डिंग अस्पताल में चल रहा है इसलिए एम्स अस्पताल की बजाय वही मेडिकल बोर्ड गठित कर ये बताएं कि याचिकाकर्ता का भ्रूण हटाने से कोई परेशानी तो नहीं होगी.
23 हफ्ते का भ्रूण हटाने की मांग, कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड गठित करने का दिया आदेश - 23 हफ्ते के भ्रूण को हटाने के लिये हाईकोर्ट में याचिका दायर
दिल्ली हाईकोर्ट ने 23 हफ्ते के भ्रूण को हटाने के लिये दायर याचिका की सुनवाई करते हुये लेडी हार्डिंग अस्पताल को मेडिकल बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया है. एक महिला द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के मुताबिक भ्रूण के सिर में कोई हड्डी नहीं है. इसके अलवा उसे स्मॉल एट्रोफिक है और उसकी हड्डियों में खराबी है. जिसके चलते भ्रूण को हटाने की मांग की गई है .
![23 हफ्ते का भ्रूण हटाने की मांग, कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड गठित करने का दिया आदेश high-court-directs-lady-hardinge-hospital-to-set-up-medical-board-in-demand-removal-of-23-week-old-fetus-case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13231094-1010-13231094-1633088958061.jpg?imwidth=3840)
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महिला के 23 हफ्ते के भ्रूण को हटाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए लेडी हार्डिंग अस्पताल को मेडिकल बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया है. जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने अस्पताल को चार दिनों के अंदर यह बताने को निर्देश दिया कि क्या महिला का भ्रूण हटाया जा सकता है. मामले की अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी.
सुनवाई के दौरान महिला की ओर से वकील स्नेहा मुखर्जी ने कहा कि महिला को 23 हफ्ते का भ्रूण है. उसका लेडी हार्डिंग अस्पताल में चेकअप के दौरान पता चला कि भ्रूण में कई गड़बड़ियां हैं. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के मुताबिक भ्रूण के सिर में कोई हड्डी नहीं है. इसके अलवा उसे स्मॉल एट्रोफिक है और उसकी हड्डियों में खराबी है. रिपोर्ट में ये भी पाया गया है कि भ्रूण को हल्का जलोदर है.
फिल्म 'द कंवर्जन' की रिलीज पर रोक लगाने से कोर्ट का इनकार, कहा- कुछ लोग किसी भी चीज पर भड़क सकते हैं
याचिका में कहा गया है कि एमपीटी एक्ट में संशोधन कर 24 हफ्ते तक के भ्रूण को हटाने की अनुमति दे दी गई है लेकिन इस संशोधन को अभी नोटिफाई नहीं किया गया है. इसकी वजह से उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा है. कोर्ट ने कहा कि महिला का इलाज लेडी हार्डिंग अस्पताल में चल रहा है इसलिए एम्स अस्पताल की बजाय वही मेडिकल बोर्ड गठित कर ये बताएं कि याचिकाकर्ता का भ्रूण हटाने से कोई परेशानी तो नहीं होगी.