नई दिल्ली: दिल्ली सरकार प्राइवेट स्कूलों को लेकर गंभीर मुद्रा में दिखाई दे रही है. सरकार ने दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय में स्थित एपीजे स्कूल को टेकओवर करने का फैसला किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल प्रशासन पर अभिभावक लगातार फीस की मनमानी का आरोप लगा रहे थे. इसके अलावा स्कूल में कई अनियमितता भी पाई गई थी, तब सरकार ने स्कूल पर कार्रवाई भी की थी.
आपको बता दें कि इससे पहले अनियमितता को लेकर केजरीवाल सरकार पंजाबी बाग में स्थित एक निजी स्कूल को टेकओवर कर चुकी है. अभिभावकों की शिकायत थी कि स्कूल बच्चों से मनमानी फीस वसूल रहा है. स्कूल द्वारा बच्चों को जानबूझकर परीक्षा में फेल कर दोबारा उसी क्लास में पढ़ने को मजबूर किया जा रहा है. सरकार ने अभिभावकों के शिकायतों को ध्यान देते हुए एक जांच कमेटी का गठन किया था. वहीं जांच कमेटी ने स्कूल के कामकाज में अनियमितता पाई और रिपोर्ट में बताया कि स्कूल को लेकर विभाग को अभिभावकों के से जो शिकायतें मिली थी वह सही है.
वहीं कमेटी ने रिपोर्ट देने के बाद स्कूल मैनेजमेंट को अपने पक्ष रखने का मौका दिया गया, लेकिन स्कूल मैनेजमेंट कोई जवाब नहीं दे पाया था.इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने अब दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय में स्थित एपीजे स्कूल को टेकओवर करने का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें: निजी स्कूल को मनमानी पड़ी भारी, दिल्ली सरकार ने किया टेकओवर