ETV Bharat / city

बढ़ती ठंड में बेसहारों का सहारा बना रैन बसेरा, सुबह-सुबह मिल रही चाय - दिल्ली में सरकार ने बनाया रैन बसेरा

राजधानी में कड़ाके की ठंड को दिखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) जरूरत के अनुसार जगह-जगह रैन बसेरा (Doss house) बना रही है, जिससे ठंड में बेसहारा लोगों को आसरा मिल सके.

Delhi government making Doss house for homeless people
Delhi government making Doss house for homeless people
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 6:13 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़ती सर्दी (winter in delhi) के बीच खुले में फुटपाथ पर रहने को मजबूर लोगों के लिए, दिल्ली सरकार (Delhi Government) जरूरत के अनुसार जगह-जगह रैन बसेरा (Doss house) बना रही है, जिससे ठंड में बेसहारा लोगों को आसरा मिल सके.

तस्वीरें नजफगढ़ के साईं बाबा मंदिर (Temple of Najafgarh) के पास की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर रैन बसेरा बनाया गया है. दिल्ली सरकार के 20 लोगों के सोने के लिए बनवाया गया ये आश्रय गृह पुरी तरह से निशुल्क है.

सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर रैन बसेरा
सर्दियों में बेसहारा लोगों (Destitute People) को आश्रय देने के लिए बनाए गए इस रैन बसेरा में गद्दे और कंबल सहित 20 बिस्तर लगे हैं. इन बिस्तरों पर आराम से सोने के साथ बेसहारा लोग खुद को ठंड से भी बचा पाएंगे, जो अब तक ठंड में ठिठुरते हुए खुले में सोने को मजबूर थे. 20 लोगों की क्षमता वाले इस रैन बसेरा (Doss house) में लोगों को रात का खाना और सुबह की चाय भी दी जाती है, जिससे वे रात को भूखे न सोएं और सुबह चाय की गर्माहट से उनके दिन की शुरुआत हो.

यह भी पढ़ें- ओमीक्रोन संक्रमण का पता लगाने दिल्ली में नमूनों का जीनोम अनुक्रमण शुरू


ठंड को देखते हुए 16 दिसंबर को इस रैन बसेरे (Doss house) को बनाया गया था. फिलहाल यहां 15-16 लोग इस खाने और सोने की सुविधा का लाभ ले पा रहे हैं. इस ठंड में ये रैन बसेरा उन बेसहारे लोगों के लिए बहुत बड़ा सहारा है, जिनके पास इस सर्दी में सर छुपाने के लिए न तो छत है और ना ही पेट भरने के लिए अन्न.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़ती सर्दी (winter in delhi) के बीच खुले में फुटपाथ पर रहने को मजबूर लोगों के लिए, दिल्ली सरकार (Delhi Government) जरूरत के अनुसार जगह-जगह रैन बसेरा (Doss house) बना रही है, जिससे ठंड में बेसहारा लोगों को आसरा मिल सके.

तस्वीरें नजफगढ़ के साईं बाबा मंदिर (Temple of Najafgarh) के पास की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर रैन बसेरा बनाया गया है. दिल्ली सरकार के 20 लोगों के सोने के लिए बनवाया गया ये आश्रय गृह पुरी तरह से निशुल्क है.

सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर रैन बसेरा
सर्दियों में बेसहारा लोगों (Destitute People) को आश्रय देने के लिए बनाए गए इस रैन बसेरा में गद्दे और कंबल सहित 20 बिस्तर लगे हैं. इन बिस्तरों पर आराम से सोने के साथ बेसहारा लोग खुद को ठंड से भी बचा पाएंगे, जो अब तक ठंड में ठिठुरते हुए खुले में सोने को मजबूर थे. 20 लोगों की क्षमता वाले इस रैन बसेरा (Doss house) में लोगों को रात का खाना और सुबह की चाय भी दी जाती है, जिससे वे रात को भूखे न सोएं और सुबह चाय की गर्माहट से उनके दिन की शुरुआत हो.

यह भी पढ़ें- ओमीक्रोन संक्रमण का पता लगाने दिल्ली में नमूनों का जीनोम अनुक्रमण शुरू


ठंड को देखते हुए 16 दिसंबर को इस रैन बसेरे (Doss house) को बनाया गया था. फिलहाल यहां 15-16 लोग इस खाने और सोने की सुविधा का लाभ ले पा रहे हैं. इस ठंड में ये रैन बसेरा उन बेसहारे लोगों के लिए बहुत बड़ा सहारा है, जिनके पास इस सर्दी में सर छुपाने के लिए न तो छत है और ना ही पेट भरने के लिए अन्न.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.