नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़ती सर्दी (winter in delhi) के बीच खुले में फुटपाथ पर रहने को मजबूर लोगों के लिए, दिल्ली सरकार (Delhi Government) जरूरत के अनुसार जगह-जगह रैन बसेरा (Doss house) बना रही है, जिससे ठंड में बेसहारा लोगों को आसरा मिल सके.
तस्वीरें नजफगढ़ के साईं बाबा मंदिर (Temple of Najafgarh) के पास की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर रैन बसेरा बनाया गया है. दिल्ली सरकार के 20 लोगों के सोने के लिए बनवाया गया ये आश्रय गृह पुरी तरह से निशुल्क है.
यह भी पढ़ें- ओमीक्रोन संक्रमण का पता लगाने दिल्ली में नमूनों का जीनोम अनुक्रमण शुरू
ठंड को देखते हुए 16 दिसंबर को इस रैन बसेरे (Doss house) को बनाया गया था. फिलहाल यहां 15-16 लोग इस खाने और सोने की सुविधा का लाभ ले पा रहे हैं. इस ठंड में ये रैन बसेरा उन बेसहारे लोगों के लिए बहुत बड़ा सहारा है, जिनके पास इस सर्दी में सर छुपाने के लिए न तो छत है और ना ही पेट भरने के लिए अन्न.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप