नई दिल्ली: राजधानी के बुराड़ी विधानसभा में छोटे बडे करीब नौ तालाब हैं, जिनकी स्थिति बहुत बदहाल थी. अब उसी तालाब को सुंदर झील बना दी गई है. तालाब में तैरता हुआ पार्क निर्मित किया गया है, जो बहुत ही सुंदर और आकर्षक दिखाई दे रहा है. बुराड़ी विधायक संजीव झा ने विधानसभा में बदहाल पड़े नौ तालाबों की दशा ठीक करने का शुरू कर दिया है.
अभी करीब चार तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है ओर एक तालाब में तैरता हुआ पार्क बनाया गया है. इस पार्क में सुंदर मनमोहक फूल वाले पौधे लगाए गए हैं, जो लोगों को दूर से ही आकर्षित करते हैं. साथ ही नौका विहार करने के लिए यहां पर नाव भी है. नाव लोग अपनी जरूरत के अनुरूप नौका विहार कर सकते हैं ओर आनंद लेते हैं.
इलाके के लोगों ने बताया कि काफी लंबे समय से बदहाल पड़े तालाबों का सौंदर्य करने की मांग सरकार से की जा रही थी, जिस पर दिल्ली सरकार ने ध्यान दिया और तालाब की गंदगी को साफ कर सुंदर तैरता हुआ पार्क बनाया. पहले यहां पर गंदगी का अंबार लगा रहता था, जिससे लोगों में महामारी फैलने का डर था. अब बड़ी जद्दोजहद के बाद तालाब की गंदगी को साफ कर यहां पर सुंदर पार्क बनाया गया है, जिसका इलाके के लोग आनंद लेते हैं.
इसे भी पढे़ं: 'हमारी दिल्ली को दिल्ली ही रहने दीजिए, कृपया इसे पेरिस मत बनाइए'
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप