नई दिल्लीः दिल्ली में रहने वाली एक छात्रा को उसके पिता ने स्कूटी गिफ़्ट में दी. पिता से ऐसा गिफ़्ट मिलने के बाद छात्रा की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था, लेकिन स्कूटी होने के बाद अब उसकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं. उम्मीद की जा रही थी की स्कूटी से छात्रा की रोज़ाना की परेशानी कम हो जाएगी, लेकिन असल में ये परेशानी और बढ़ गई है. कारण है स्कूटी का नंबर प्लेट, जो परिवहन विभाग द्वारा अलॉट किया जाता है.
दरअसल, रौनिका (काल्पनिक नाम) पश्चिमी दिल्ली के एक इलाक़े में रहती हैं. उनकी स्कूटी पर पड़े अक्षर मिलकर कुछ ऐसा शब्द बना रहे हैं, जो उसकी शर्मिंदगी का कारण बन रहे हैं. चिंता की बात है कि उनके पास अब कोई समाधान भी नहीं है.
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे क्या अच्छर हैं, जो रौनिका स्कूटी के साथ बाहर नहीं निकल सकती! तो हम आपको बताते हैं. स्कूटी को आरटीओ की तरफ से जो नंबर मिला उसके बीच के अंको में SEX अल्फाबेट्स थे. स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर DL 3 SEX**** है. अब इसकी वजह से उसे आते-जाते लोग रौनिका का मज़ाक़ उड़ाते हैं.
पढ़ें: दिल्ली के सिरसपुर में पति-पत्नी और दाे बच्चाें के मिले शव, हत्या-आत्महत्या में उलझी पुलिस
रौनिका के परिजनों ने नम्बर बदलवाने की कोशिश भी की. हालांकि इसका कोई फ़ायदा नहीं हुआ. ख़ुद परिवहन विभाग के अधिकारी मानते हैं कि नम्बर में अब कोई बदलाव नहीं हो सकता. मौजूदा समय में जो स्कूटी ख़ुशी का कारण बनती, वो शर्मिंदगी की वजह बन गई है.