नई दिल्ली : देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में पिछले एक हफ्ते से लगातार वृद्धि हो रही है. हर दिन पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं. तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं. पेट्रोल के दाम जहां सौ के पार हैं तो वहीं डीजल के दाम सौं का आंकड़ा छूने वाला है. दिल्ली में आज पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल 95.98 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, जबकि डीजल की दरें कई राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को छूने वाली हैं. दिल्ली में आज एक बार फिल पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 35 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ₹ 107.24 प्रति लीटर है. वहीं, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 00.34 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ₹ 104.38, हरियाणा में 00.34 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ₹ 105.11 जबकि राजस्थान में 00.36 पैसे की बढ़ोतरी के ₹ 115.19 प्रति लीटर है.
आइए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर से लगे क्षेत्रों में पेट्रोल-डीजल का दाम-
वहीं, अगर डीजल की बात करें तो, दिल्ली में डीजल की कीमत में 00.35 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ₹ 95.98 प्रति लीटर, उत्तर प्रदेश में 00.35 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ₹ 96.58, हरियाणा में 00.35 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ₹ 96.98 और राजस्थान में 00.38 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ₹ 106.35 प्रति लीटर है.
आइए जानते हैं देश के मुख्य शहरों के पेट्रोल-डीजल के दाम...
शहर | पेट्रोल | डीजल |
मुंबई | 113.08 | 103.97 |
चेन्नई | 104.19 | 100.22 |
कोलकाता | 107.74 | 99.05 |
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप