नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले अजमेरी गेट वार्ड के निगम पार्षद राकेश कुमार ने केजरीवाल पर हमला बोला है. दरअसल पार्षद मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मिर्जा जावेद अली के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में आए थे.
'केजरीवाल BJP की B टीम है'
इस दौरान पार्षद राकेश कुमार ने कहा कि एक तरफ देश को बैचने वाले हैं और दूसरी ओर देश को बचाने वाले है. केजरीवाल ने तीन तलाक पर कुछ नहीं बोला, कश्मीर से धारा 370 हटने पर इसका समर्थन किया और अब CAA, NRC और NPR पर खामोश रह कर इसका समर्थन कर रहे है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल मोदी और अमित शाह के समर्थक हैं और वह BJP की B टीम हैं.
'मैं भटक गया था'
पार्षद राकेश कुमार ने कहा कि केजरीवाल फ्री का लालच देकर जनता को गुमराह कर रहे है. दिल्ली में स्कूल, अस्पताल, फ्लाईओवर सब कांग्रेस ने बनाया है. कांग्रेस एक जन आंदोलन वाली पार्टी है, मुझे इस मे शामिल होने पर गर्व है. उन्होंने कहा कि मैं भटक गया था, मुझे इसी पार्टी में होना चाहिए था.
हमे लगा था कि आम आदमी पार्टी कुछ आदर्श लेकर आई है. भ्रष्टाचार के खिलाफ है, अपराधियों के खिलाफ है, लेकिन मटिया महल से जिस व्यक्ति को उन्होंने उतारा है, वह भारत के सब से बड़े दल बदलू और अवसरवादी है सत्तावादी है.