ETV Bharat / city

'आज पूर्व MLA साहब सिंह को घोंडा विधानसभा की जनता कर रही है याद' - delhi election 2020

स्वर्गीय साहब सिंह चौहान की पुत्रवधु और दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री पूनम चौहान ने बताया कि घोंडा के लोग अपने पूर्व विधायक को याद कर रहे हैं.

delhi election 2020: Poonam Chauhan said People of Ghonda are miss former MLA Sahab Singh
प्रदेश मंत्री पूनम चौहान
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 9:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद सरकार और विधायक अपने द्वारा किए गए कामों की चर्चा कर रहे हैं. साथ ही वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक द्वारा किए गए विकास कार्यों की तुलना भी कर रहे हैं.

'साहब सिंह को घोंडा विधानसभा की जनता याद कर रही है'

'लोग अपने पूर्व विधायक को याद कर रहे हैं'
इसी क्रम में घोंडा से लगातार पांच बार से विधायक रहे स्वर्गीय साहब सिंह चौहान की पुत्रवधु और दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री पूनम चौहान ने बताया कि घोंडा के लोग अपने पूर्व विधायक को याद कर रहे हैं.

प्रदेश मंत्री पूनम चौहान ने बताया कि घोंडा विधानसभा में पूर्व विधायक द्वारा अनेक कार्य कराए गए थे. जिस समय वह इस क्षेत्र में विधायक बने थे, उस समय यमुना विहार की बहुत बुरी हालत थी. उस समय यमुना विहार में कोई भी सुविधा नहीं थी. यहां तक उस समय बस एक दो ही स्कूल हुआ करता था, जिसकी भी हालत बहुत बुरी थी.

'साहब सिंह ने क्षेत्र को अपने परिवार की तरह संवारा'
उन्होंने कहा कि आज यहां जो कॉलोनी है, इसको बसाने में स्वर्गीय साहब सिंह चौहान का सबसे बड़ा योगदान रहा है. जिस समय यमुना विहार क्षेत्र बसा था, उस समय यहां पर जंगल था. इस क्षेत्र में कोई आने को तैयार नहीं होता था. लेकिन साहब सिंह चौहान ने अपने परिवार की तरह इस क्षेत्र को सजाया संवारा था.

उन्होंने कहा कि उस समय बिजली का बहुत बुरा हाल था, पूरे दिन में बिजली 1, 2 या 3 घंटे ही आती थी, लेकिन साहब सिंह ने प्रत्येक क्षेत्र के लिए अलग-अलग ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था करा कर बिजली की सुविधा को अच्छा किया था.

'केजरीवाल गेट लगवाने का दिखावा कर रहे हैं'
पूनम चौहान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल विभिन्न इलाकों में गेट लगवाने का दिखावा कर रहे हैं. सोसायटी में कैमरे लगवाने का दिखावा कर रहे हैं. ये सब साहब सिंह चौहान ने 10 साल पहले ही लगवा चुके थे. उन्होंने कहा कि साहब सिंह चौहान ने पूरे क्षेत्र में बड़े अच्छे तरीके से कॉलोनियों को कटवाया था.

यहां पर किसी भी प्रकार की पब्लिक को कोई असुविधा ना हो, पीडब्ल्यूडी की जमीन पर किसी भी प्रकार का कब्जा नहीं हो, उस समय एमटीएनएल ग्राउंड पर बड़े कब्रिस्तान को बनाया जा रहा था. इस दौरान उन्होंने घोंडा के वर्तमान विधायक श्रीदत्त शर्मा को नाकाम बताया.

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद सरकार और विधायक अपने द्वारा किए गए कामों की चर्चा कर रहे हैं. साथ ही वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक द्वारा किए गए विकास कार्यों की तुलना भी कर रहे हैं.

'साहब सिंह को घोंडा विधानसभा की जनता याद कर रही है'

'लोग अपने पूर्व विधायक को याद कर रहे हैं'
इसी क्रम में घोंडा से लगातार पांच बार से विधायक रहे स्वर्गीय साहब सिंह चौहान की पुत्रवधु और दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री पूनम चौहान ने बताया कि घोंडा के लोग अपने पूर्व विधायक को याद कर रहे हैं.

प्रदेश मंत्री पूनम चौहान ने बताया कि घोंडा विधानसभा में पूर्व विधायक द्वारा अनेक कार्य कराए गए थे. जिस समय वह इस क्षेत्र में विधायक बने थे, उस समय यमुना विहार की बहुत बुरी हालत थी. उस समय यमुना विहार में कोई भी सुविधा नहीं थी. यहां तक उस समय बस एक दो ही स्कूल हुआ करता था, जिसकी भी हालत बहुत बुरी थी.

'साहब सिंह ने क्षेत्र को अपने परिवार की तरह संवारा'
उन्होंने कहा कि आज यहां जो कॉलोनी है, इसको बसाने में स्वर्गीय साहब सिंह चौहान का सबसे बड़ा योगदान रहा है. जिस समय यमुना विहार क्षेत्र बसा था, उस समय यहां पर जंगल था. इस क्षेत्र में कोई आने को तैयार नहीं होता था. लेकिन साहब सिंह चौहान ने अपने परिवार की तरह इस क्षेत्र को सजाया संवारा था.

उन्होंने कहा कि उस समय बिजली का बहुत बुरा हाल था, पूरे दिन में बिजली 1, 2 या 3 घंटे ही आती थी, लेकिन साहब सिंह ने प्रत्येक क्षेत्र के लिए अलग-अलग ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था करा कर बिजली की सुविधा को अच्छा किया था.

'केजरीवाल गेट लगवाने का दिखावा कर रहे हैं'
पूनम चौहान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल विभिन्न इलाकों में गेट लगवाने का दिखावा कर रहे हैं. सोसायटी में कैमरे लगवाने का दिखावा कर रहे हैं. ये सब साहब सिंह चौहान ने 10 साल पहले ही लगवा चुके थे. उन्होंने कहा कि साहब सिंह चौहान ने पूरे क्षेत्र में बड़े अच्छे तरीके से कॉलोनियों को कटवाया था.

यहां पर किसी भी प्रकार की पब्लिक को कोई असुविधा ना हो, पीडब्ल्यूडी की जमीन पर किसी भी प्रकार का कब्जा नहीं हो, उस समय एमटीएनएल ग्राउंड पर बड़े कब्रिस्तान को बनाया जा रहा था. इस दौरान उन्होंने घोंडा के वर्तमान विधायक श्रीदत्त शर्मा को नाकाम बताया.

Intro:दिल्ली में विधानसभा चुनाव है l लोग सरकार और क्षेत्रीय विधायक द्वारा किये कार्यों की चर्चा कर रहें हैं l साथ ही जनता वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक द्वारा किये गए विकास कार्यों की तुलना कर रही है l इसी क्रम में घोंडा से लगातार पाँच बार विधायक रहे स्वर्गीय साहब सिंह चौहान की पुत्रवधु और दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री पूनम चौहान ने बताया की घोंडा के लोग अपने पूर्व विधायक को याद कर रहे है lBody:

दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री पूनम चौहान ने बताया कि घोंडा विधानसभा में पूर्व विधायक द्वारा अनेक कार्य कराये गए थे l उन्होंने बताया कि जिस समय वह इस क्षेत्र में विधायक बने थे, उस समय यमुना विहार की बहुत बुरी हालत थी l यमुना विहार में कोई भी सुविधा नहीं थी l यहाँ एक दो स्कूल हुआ करते थे l उनकी भी हालत बहुत बुरी थी l लेकिन आज जो कॉलोनी यहाँ बसी है, इसको बसाने में स्वर्गीय साहब सिंह चौहान का सबसे बड़ा योगदान है l
उन्होंने बताया कि जिस समय यमुना विहार क्षेत्र बसा था, उस समय यहां पर जंगल था l इस क्षेत्र में कोई आने को तैयार नहीं होता था लेकिन साहब सिंह चौहान ने अपने परिवार की तरह क्षेत्र को सजाया संवारा उस समय बिजली का बहुत बुरा हाल था l पूरे दिन में बिजली 1 या 2 घंटे 3 घंटे ही आती थी लेकिन साहब सिंह चौहान ने प्रत्येक क्षेत्र के लिए अलग-अलग ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था करा कर बिजली की सुविधा को अच्छा किया l
साहब सिंह चौहान विकास पुरुष थे
अरविंद केजरीवाल विभिन्न इलाकों में आज गेट लगवाने का दिखावा कर रहे हैं l सोसायटी में कैमरे लगवाने का दिखावा कर रहे हैं l साहब सिंह चौहान यह 10 वर्षों पहले ही गेट और कैमरा लगवा चुके हैं l साहब सिंह चौहान ने पूरे क्षेत्र में बड़े अच्छे तरीके से कॉलोनियों को कटवाया था l यहां पर किसी भी प्रकार की पब्लिक को कोई असुविधा ना हो, इसलिए उन्होंने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर किसी भी प्रकार का कब्जा नहीं होने दिया l एमटीएनएल ग्राउंड पर बीते वर्षों में बड़े कब्रिस्तान को बनाया जा रहा था l चौहान जी के प्रयासों से आज वहां कोई भी कब्ज़ा या कब्रिस्तान नहीं है l

बाइट : पूनम चौहान, प्रदेश मंत्री, बीजेपी महिला मोर्चा दिल्ली Conclusion:विधानसभा चुनाव के मध्य उन्होंने वर्तमान गोंडा विधायक श्री दत्त शर्मा को नाकाम विधायक कहते हुए बताया के वर्तमान विधायक ने गोंडा विधानसभा की और खासकर यमुना विहार क्षेत्र की हालत खराब कर रखी है l
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.