नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद सरकार और विधायक अपने द्वारा किए गए कामों की चर्चा कर रहे हैं. साथ ही वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक द्वारा किए गए विकास कार्यों की तुलना भी कर रहे हैं.
'लोग अपने पूर्व विधायक को याद कर रहे हैं'
इसी क्रम में घोंडा से लगातार पांच बार से विधायक रहे स्वर्गीय साहब सिंह चौहान की पुत्रवधु और दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री पूनम चौहान ने बताया कि घोंडा के लोग अपने पूर्व विधायक को याद कर रहे हैं.
प्रदेश मंत्री पूनम चौहान ने बताया कि घोंडा विधानसभा में पूर्व विधायक द्वारा अनेक कार्य कराए गए थे. जिस समय वह इस क्षेत्र में विधायक बने थे, उस समय यमुना विहार की बहुत बुरी हालत थी. उस समय यमुना विहार में कोई भी सुविधा नहीं थी. यहां तक उस समय बस एक दो ही स्कूल हुआ करता था, जिसकी भी हालत बहुत बुरी थी.
'साहब सिंह ने क्षेत्र को अपने परिवार की तरह संवारा'
उन्होंने कहा कि आज यहां जो कॉलोनी है, इसको बसाने में स्वर्गीय साहब सिंह चौहान का सबसे बड़ा योगदान रहा है. जिस समय यमुना विहार क्षेत्र बसा था, उस समय यहां पर जंगल था. इस क्षेत्र में कोई आने को तैयार नहीं होता था. लेकिन साहब सिंह चौहान ने अपने परिवार की तरह इस क्षेत्र को सजाया संवारा था.
उन्होंने कहा कि उस समय बिजली का बहुत बुरा हाल था, पूरे दिन में बिजली 1, 2 या 3 घंटे ही आती थी, लेकिन साहब सिंह ने प्रत्येक क्षेत्र के लिए अलग-अलग ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था करा कर बिजली की सुविधा को अच्छा किया था.
'केजरीवाल गेट लगवाने का दिखावा कर रहे हैं'
पूनम चौहान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल विभिन्न इलाकों में गेट लगवाने का दिखावा कर रहे हैं. सोसायटी में कैमरे लगवाने का दिखावा कर रहे हैं. ये सब साहब सिंह चौहान ने 10 साल पहले ही लगवा चुके थे. उन्होंने कहा कि साहब सिंह चौहान ने पूरे क्षेत्र में बड़े अच्छे तरीके से कॉलोनियों को कटवाया था.
यहां पर किसी भी प्रकार की पब्लिक को कोई असुविधा ना हो, पीडब्ल्यूडी की जमीन पर किसी भी प्रकार का कब्जा नहीं हो, उस समय एमटीएनएल ग्राउंड पर बड़े कब्रिस्तान को बनाया जा रहा था. इस दौरान उन्होंने घोंडा के वर्तमान विधायक श्रीदत्त शर्मा को नाकाम बताया.