ETV Bharat / city

दिल्ली: पालम सेक्टर 2 के सरकारी स्कूल में पहुंचे शिक्षा सचिव - Delhi news

दिल्ली के पालम विधानसभा के सेक्टर 2 में स्थित राज्यकीय सह शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें दिल्ली सरकार के शिक्षा सचिव का नया पद सभाल रहे राजेश प्रसाद ने डॉ. श्लेंद्र शर्मा- एजुकेशनल एडवाइजर, सतपाल सिंह, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार की टीम, अभिवावक और टीचर मौजूद रहे.

Delhi education secretary reached  government school in Sector 2 of Palam
राजकीय सह शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 8:19 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सरकारी स्कूल में कोरोना की वजह से कक्षा 6 से 8वीं तक और कक्षा 10 से 12वीं छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई दी जा रही है. जिसको लेकर दिल्ली सरकार के शिक्षा सचिव का नया पद संभाल रहे राजेश प्रसाद ने डॉ. श्लेंद्र शर्मा (एजुकेशनल एडवाइजर), सतपाल सिंह (उप शिक्षा निदेशक), सुनील कुमार (उप शिक्षा निदेशक), प्रवीण कुमार (विशेष कार्यकारी अधिकारी) की टीम ने अभिभावकों और टीचरों के साथ ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर मींटिंग की.

पालम सेक्टर 2 के सरकारी में स्कूल में शिक्षा सचिव पहुंचे
बता दें कि पालम जोन 21 में सेक्टर 2 का राजकीय सह शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र ऑनलाइन पढ़ाई में 99% टीचरों से पढ़ाई ले रहे हैं. वहीं मींटिंग के दौरान शिक्षा सचिव राजेश प्रसाद ने अभिवावक को बताया कि स्कूल में चार्ट देखकर बहुत अच्छा लगा. जिसमें 6 से 8वीं तक 95% और 10वीं से 12वीं के छात्र 99% अपनी ऑनलाइन हाजरी दे रहे हैं. इसी तरह दूसरे जोन में भी ऐसी पढ़ाई होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्र ऑनलाइन पढ़ाई को किसी कारण नहीं ले रहा है, तो टीचरों को छात्र के घर जाकर जानकारी लेनी होगी ताकि उस छात्र की पढ़ाई नहीं छुटे.
अभिभावक और टीचरों से सुझाव मांगे


वहीं राजकीय सह शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शशिकांत सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि शिक्षा सचिव राजेश प्रसाद और उनकी टीम के साथ अभिभावक और टीचरों की मींटिंग हुई. जिसमें ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर चर्चा की गई. साथ ही उन्होंने बताया कि यहां की ऑनलाइन पढ़ाई को देखकर शिक्षा सचिव बोले कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अभी तक सेक्टर 2 का नंबर वन है. ऑनलाइन पढ़ाई के प्रतिशत में अभिवावक, टीचर और छात्र पढ़ाई को लेकर काफी जागरूक दिखें.


साथ ही मीटिंग में शामिल पालम विधायक भावना गौड़ ने ईटीवी भारत को बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से ऑनलाइन पढ़ाई में किसी को कोई दिक्कत नहीं हो रही है. वहीं उन्होंने बताया कि कोरोना काल में स्कूल के अंदर पढ़ाई अभी नहीं की जा सकती है.


सेक्टर 2 सरकारी स्कूल के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई का चार्ट

  • कक्षा 6 में 342 छात्र हैं, वाट्सएप पर 324 पढ़ाई कर रहे हैं.
  • कक्षा 7 में 351 छात्र हैं, वाट्सएप पर 324 पढ़ाई कर रहे हैं.
  • कक्षा 8 में 361 छात्र हैं, वाट्सएप पर 353 पढ़ाई कर रहे हैं.
  • कक्षा 9 में 562 छात्र हैं, वाट्सएप पर 550 पढ़ाई कर रहे हैं.
  • कक्षा 10 वी में 270 छात्र हैं, वाट्सएप पर 270 पढ़ाई कर रहे हैं.
  • कक्षा 12 वी में 1526 छात्र हैं, वाट्सएप पर 1500 पढ़ाई कर रहे हैं.



    इस मीटिंग में शामिल हुए अभिवावक और टीचरों ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना काल में देश के भविष्य की ओर देखते हुए सरकार ने ऑनलाइन छात्रों को पढ़ाई देनी शुरू की है. जिसमें सभी छात्र अपनी टीचरों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई ले रहे हैं. वहीं शिक्षा अधिकारी ऑनलाइन पढ़ाई का चार्ट देख कर खुश नजर आए और कुछ सुझाव लेकर गए हैं. वहीं 9वीं और 11वीं की कक्षा भी कैसे बेहतर की जा सकती है, उस पर भी चर्चा हुई.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सरकारी स्कूल में कोरोना की वजह से कक्षा 6 से 8वीं तक और कक्षा 10 से 12वीं छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई दी जा रही है. जिसको लेकर दिल्ली सरकार के शिक्षा सचिव का नया पद संभाल रहे राजेश प्रसाद ने डॉ. श्लेंद्र शर्मा (एजुकेशनल एडवाइजर), सतपाल सिंह (उप शिक्षा निदेशक), सुनील कुमार (उप शिक्षा निदेशक), प्रवीण कुमार (विशेष कार्यकारी अधिकारी) की टीम ने अभिभावकों और टीचरों के साथ ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर मींटिंग की.

पालम सेक्टर 2 के सरकारी में स्कूल में शिक्षा सचिव पहुंचे
बता दें कि पालम जोन 21 में सेक्टर 2 का राजकीय सह शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र ऑनलाइन पढ़ाई में 99% टीचरों से पढ़ाई ले रहे हैं. वहीं मींटिंग के दौरान शिक्षा सचिव राजेश प्रसाद ने अभिवावक को बताया कि स्कूल में चार्ट देखकर बहुत अच्छा लगा. जिसमें 6 से 8वीं तक 95% और 10वीं से 12वीं के छात्र 99% अपनी ऑनलाइन हाजरी दे रहे हैं. इसी तरह दूसरे जोन में भी ऐसी पढ़ाई होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्र ऑनलाइन पढ़ाई को किसी कारण नहीं ले रहा है, तो टीचरों को छात्र के घर जाकर जानकारी लेनी होगी ताकि उस छात्र की पढ़ाई नहीं छुटे.
अभिभावक और टीचरों से सुझाव मांगे


वहीं राजकीय सह शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शशिकांत सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि शिक्षा सचिव राजेश प्रसाद और उनकी टीम के साथ अभिभावक और टीचरों की मींटिंग हुई. जिसमें ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर चर्चा की गई. साथ ही उन्होंने बताया कि यहां की ऑनलाइन पढ़ाई को देखकर शिक्षा सचिव बोले कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अभी तक सेक्टर 2 का नंबर वन है. ऑनलाइन पढ़ाई के प्रतिशत में अभिवावक, टीचर और छात्र पढ़ाई को लेकर काफी जागरूक दिखें.


साथ ही मीटिंग में शामिल पालम विधायक भावना गौड़ ने ईटीवी भारत को बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से ऑनलाइन पढ़ाई में किसी को कोई दिक्कत नहीं हो रही है. वहीं उन्होंने बताया कि कोरोना काल में स्कूल के अंदर पढ़ाई अभी नहीं की जा सकती है.


सेक्टर 2 सरकारी स्कूल के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई का चार्ट

  • कक्षा 6 में 342 छात्र हैं, वाट्सएप पर 324 पढ़ाई कर रहे हैं.
  • कक्षा 7 में 351 छात्र हैं, वाट्सएप पर 324 पढ़ाई कर रहे हैं.
  • कक्षा 8 में 361 छात्र हैं, वाट्सएप पर 353 पढ़ाई कर रहे हैं.
  • कक्षा 9 में 562 छात्र हैं, वाट्सएप पर 550 पढ़ाई कर रहे हैं.
  • कक्षा 10 वी में 270 छात्र हैं, वाट्सएप पर 270 पढ़ाई कर रहे हैं.
  • कक्षा 12 वी में 1526 छात्र हैं, वाट्सएप पर 1500 पढ़ाई कर रहे हैं.



    इस मीटिंग में शामिल हुए अभिवावक और टीचरों ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना काल में देश के भविष्य की ओर देखते हुए सरकार ने ऑनलाइन छात्रों को पढ़ाई देनी शुरू की है. जिसमें सभी छात्र अपनी टीचरों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई ले रहे हैं. वहीं शिक्षा अधिकारी ऑनलाइन पढ़ाई का चार्ट देख कर खुश नजर आए और कुछ सुझाव लेकर गए हैं. वहीं 9वीं और 11वीं की कक्षा भी कैसे बेहतर की जा सकती है, उस पर भी चर्चा हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.