नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सरकारी स्कूल में कोरोना की वजह से कक्षा 6 से 8वीं तक और कक्षा 10 से 12वीं छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई दी जा रही है. जिसको लेकर दिल्ली सरकार के शिक्षा सचिव का नया पद संभाल रहे राजेश प्रसाद ने डॉ. श्लेंद्र शर्मा (एजुकेशनल एडवाइजर), सतपाल सिंह (उप शिक्षा निदेशक), सुनील कुमार (उप शिक्षा निदेशक), प्रवीण कुमार (विशेष कार्यकारी अधिकारी) की टीम ने अभिभावकों और टीचरों के साथ ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर मींटिंग की.
वहीं राजकीय सह शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शशिकांत सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि शिक्षा सचिव राजेश प्रसाद और उनकी टीम के साथ अभिभावक और टीचरों की मींटिंग हुई. जिसमें ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर चर्चा की गई. साथ ही उन्होंने बताया कि यहां की ऑनलाइन पढ़ाई को देखकर शिक्षा सचिव बोले कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अभी तक सेक्टर 2 का नंबर वन है. ऑनलाइन पढ़ाई के प्रतिशत में अभिवावक, टीचर और छात्र पढ़ाई को लेकर काफी जागरूक दिखें.
साथ ही मीटिंग में शामिल पालम विधायक भावना गौड़ ने ईटीवी भारत को बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से ऑनलाइन पढ़ाई में किसी को कोई दिक्कत नहीं हो रही है. वहीं उन्होंने बताया कि कोरोना काल में स्कूल के अंदर पढ़ाई अभी नहीं की जा सकती है.
सेक्टर 2 सरकारी स्कूल के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई का चार्ट
- कक्षा 6 में 342 छात्र हैं, वाट्सएप पर 324 पढ़ाई कर रहे हैं.
- कक्षा 7 में 351 छात्र हैं, वाट्सएप पर 324 पढ़ाई कर रहे हैं.
- कक्षा 8 में 361 छात्र हैं, वाट्सएप पर 353 पढ़ाई कर रहे हैं.
- कक्षा 9 में 562 छात्र हैं, वाट्सएप पर 550 पढ़ाई कर रहे हैं.
- कक्षा 10 वी में 270 छात्र हैं, वाट्सएप पर 270 पढ़ाई कर रहे हैं.
- कक्षा 12 वी में 1526 छात्र हैं, वाट्सएप पर 1500 पढ़ाई कर रहे हैं.
इस मीटिंग में शामिल हुए अभिवावक और टीचरों ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना काल में देश के भविष्य की ओर देखते हुए सरकार ने ऑनलाइन छात्रों को पढ़ाई देनी शुरू की है. जिसमें सभी छात्र अपनी टीचरों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई ले रहे हैं. वहीं शिक्षा अधिकारी ऑनलाइन पढ़ाई का चार्ट देख कर खुश नजर आए और कुछ सुझाव लेकर गए हैं. वहीं 9वीं और 11वीं की कक्षा भी कैसे बेहतर की जा सकती है, उस पर भी चर्चा हुई.