ETV Bharat / city

6 साल से लापता व्यक्ति को क्राइम ब्रांच ने तलाशा, वजह जान सब हुए हैरान

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 6 साल से लापता व्यक्ति को दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-18 से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने गांव के कुछ लोगों 35 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसे चुका न पाने की वजह से गांव से भाग गया था.

Delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 9:47 PM IST

नई दिल्ली : समयपुर बादली इलाके से लापता हुए एक शख्स को 6 साल बाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने क्राइम ब्रांच को बताया कि उसने कुछ लोगों से 35 हजार रुपये उधार लिए थे. यह रकम वह चुका नहीं पा रहा था, इसलिए अगस्त 2015 में वह घर छोड़कर फरार हो गया था. 5 महीने पहले ही वह दिल्ली लौटा था और एक दुकान पर नौकरी कर रहा था. परिवार के सदस्यों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा रखी थी.


DCP मोनिका भारद्वाज के अनुसार 4 अगस्त 2015 को समयपुर बादली थाना में 45 वर्षीय मोहम्मद इम्तियाज के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. वह मूल रूप से बिहार के गया का रहने वाला था. परिवार के सदस्यों ने उसे आसपास काफी तलाशा लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका. उधर क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट लापता लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही थी. इस दौरान इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, एएसआई विनोद कुमार और महिला सिपाही सुकन्या को समयपुर बादली थाना से लापता हुए इस शख्स के बारे में जानकारी मिली.


ये भी पढ़ें- तड़पती मां को स्ट्रेचर नहीं मिला तो गोद में ले गया बेटा, अस्पताल ने दी सफाई

ये भी पढ़ें- सब्जी मंडी इमारत हादसा: दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, चाहे वह निगम अधिकारी ही क्यों न हो- निगमायुक्त

पुलिस टीम उसे तलाशने के लिए 10 सितंबर को बिहार स्थित उसके गांव पहुंची. जहां पर उन्हें आरोपी के समयपुर बादली औद्योगिक क्षेत्र में होने की जानकारी मिली. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्र में उसकी तलाश शुरू की. कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार वह रोहिणी सेक्टर 18 स्थित प्लैटिनम अपार्टमेंट के पास डेंटिंग पेंटिंग वर्कशॉप पर मिला. आरोपी दुकान पर बीते 5 महीने से मकैनिक के तौर पर काम कर रहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर समयपुर बादली पुलिस को सौंप दिया गया है.

नई दिल्ली : समयपुर बादली इलाके से लापता हुए एक शख्स को 6 साल बाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने क्राइम ब्रांच को बताया कि उसने कुछ लोगों से 35 हजार रुपये उधार लिए थे. यह रकम वह चुका नहीं पा रहा था, इसलिए अगस्त 2015 में वह घर छोड़कर फरार हो गया था. 5 महीने पहले ही वह दिल्ली लौटा था और एक दुकान पर नौकरी कर रहा था. परिवार के सदस्यों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा रखी थी.


DCP मोनिका भारद्वाज के अनुसार 4 अगस्त 2015 को समयपुर बादली थाना में 45 वर्षीय मोहम्मद इम्तियाज के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. वह मूल रूप से बिहार के गया का रहने वाला था. परिवार के सदस्यों ने उसे आसपास काफी तलाशा लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका. उधर क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट लापता लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही थी. इस दौरान इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, एएसआई विनोद कुमार और महिला सिपाही सुकन्या को समयपुर बादली थाना से लापता हुए इस शख्स के बारे में जानकारी मिली.


ये भी पढ़ें- तड़पती मां को स्ट्रेचर नहीं मिला तो गोद में ले गया बेटा, अस्पताल ने दी सफाई

ये भी पढ़ें- सब्जी मंडी इमारत हादसा: दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, चाहे वह निगम अधिकारी ही क्यों न हो- निगमायुक्त

पुलिस टीम उसे तलाशने के लिए 10 सितंबर को बिहार स्थित उसके गांव पहुंची. जहां पर उन्हें आरोपी के समयपुर बादली औद्योगिक क्षेत्र में होने की जानकारी मिली. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्र में उसकी तलाश शुरू की. कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार वह रोहिणी सेक्टर 18 स्थित प्लैटिनम अपार्टमेंट के पास डेंटिंग पेंटिंग वर्कशॉप पर मिला. आरोपी दुकान पर बीते 5 महीने से मकैनिक के तौर पर काम कर रहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर समयपुर बादली पुलिस को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.