ETV Bharat / city

दिल्ली: 24 घण्टे में सामने आए 143 नए कोरोना केस, 3 मरीजों की मौत - delhi corona update

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में बीते दिन की तुलना में आज एक की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, सक्रिय मरीजों की दर लगातार चौथे दिन 0.16 फीसदी है और कोरोना संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन 0.122 फीसदी है.

delhi-covid-health-bulletin
दिल्ली कोरोना
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 6:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में हर दिन सामने आने वाले कोरोना के नए मामले अब फिर 100 से ज्यादा हैं. तीन दिन पहले घटकर 100 पर आ गए मामले अब फिर से बढ़ रहे हैं. हालांकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार तीसरे दिन 0.16 फीसदी है. वहीं कोरोना संक्रमण दर भी लगातार दूसरे दिन 0.22 फीसदी है. वहीं अस्पतालों में अभी 5777 में से 5289 कोरोना बेड्स खाली हैं.

delhi-covid-health-bulletin
दिल्ली कोरोना अपडेट.
'24 घण्टे में आए 143 नए केस'कोरोना रिकवरी की बात करें, तो लगातार चौथे दिन यह आंकड़ा 98.12 फीसदी पर है. बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 143 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,36,670 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार, संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है. अभी यह घटकर 5.56 फीसदी पर आ गई है.'24 घण्टे में 3 मरीजों की मौत'बीते 24 घण्टे के दौरान 3 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिनों करीब 10 महीने बाद मौत के मामले शून्य पर आ गए थे, लेकिन आज यह आंकड़ा तीन है. बीते लगातार दो दिनों में 2-2 मौत हुई थी. दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा अब 10,889 हो गया है. वहीं कोरोना से मौत की दर दिल्ली के अभी 1.71 फीसदी है. 'होम आइसोलेशन में 420 मरीज'रिकवरी की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान 136 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,24,728 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन की तुलना में कुछ बढ़ोतरी हुई है. अभी दिल्ली में कुल 1053 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, वहीं इनमें से 420 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं.Conclusion:'एक करोड़ 14 लाख से ज्यादा टेस्ट'कोरोना हॉट स्पॉट्स की बात करें, तो आज इसकी संख्या में बड़ी कमी दिख रही है. कंटेंमेंट जोन्स का आंकड़ा घटकर अब 746 हो चुका है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में 63,022 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 41,077 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 21,944 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,14,51,114 हो गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली में हर दिन सामने आने वाले कोरोना के नए मामले अब फिर 100 से ज्यादा हैं. तीन दिन पहले घटकर 100 पर आ गए मामले अब फिर से बढ़ रहे हैं. हालांकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार तीसरे दिन 0.16 फीसदी है. वहीं कोरोना संक्रमण दर भी लगातार दूसरे दिन 0.22 फीसदी है. वहीं अस्पतालों में अभी 5777 में से 5289 कोरोना बेड्स खाली हैं.

delhi-covid-health-bulletin
दिल्ली कोरोना अपडेट.
'24 घण्टे में आए 143 नए केस'कोरोना रिकवरी की बात करें, तो लगातार चौथे दिन यह आंकड़ा 98.12 फीसदी पर है. बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 143 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,36,670 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार, संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है. अभी यह घटकर 5.56 फीसदी पर आ गई है.'24 घण्टे में 3 मरीजों की मौत'बीते 24 घण्टे के दौरान 3 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिनों करीब 10 महीने बाद मौत के मामले शून्य पर आ गए थे, लेकिन आज यह आंकड़ा तीन है. बीते लगातार दो दिनों में 2-2 मौत हुई थी. दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा अब 10,889 हो गया है. वहीं कोरोना से मौत की दर दिल्ली के अभी 1.71 फीसदी है. 'होम आइसोलेशन में 420 मरीज'रिकवरी की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान 136 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,24,728 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन की तुलना में कुछ बढ़ोतरी हुई है. अभी दिल्ली में कुल 1053 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, वहीं इनमें से 420 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं.Conclusion:'एक करोड़ 14 लाख से ज्यादा टेस्ट'कोरोना हॉट स्पॉट्स की बात करें, तो आज इसकी संख्या में बड़ी कमी दिख रही है. कंटेंमेंट जोन्स का आंकड़ा घटकर अब 746 हो चुका है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में 63,022 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 41,077 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 21,944 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,14,51,114 हो गया है.
Last Updated : Feb 12, 2021, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.