नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 601 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 3.46 फीसदी दर्ज की गई है. इसके अलावा राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 2010 हो गई है. मालूम हो कि 4 अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है.
बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 601 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 3.46 फीसदी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 2010 हो गई है. वहीं राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,289 पर बरकरार है. वहीं 1,313 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 108 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 33 मरीज आईसीयू, 39 मरीज ऑक्सीजन और 2 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप