नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं स्कूली छात्र भी कोविड-19 से बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक लगभग 50 बच्चे कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं.
बता दें कि सबसे पहले 13 अप्रैल को दिल्ली के स्कूलों में कोविड- 19 के केस सामने आए थे. वहीं इसके बाद दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने आनन-फानन में स्कूलों को कोविड-19 को लेकर दिशा निर्देश जारी किया था. वहीं कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली सरकार का कहना कि केस बेशक बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति अभी नियंत्रण में है घबराने की आवश्यकता नहीं है.
दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक लगभग 50 छात्र अलग अलग निजी स्कूलों में कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं. बता दें कि पिछले दिनों कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूलों को दिशा निर्देश जारी किया गया था. शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश में स्कूलों को कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई थी.
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए आर्डर में कहा गया था कि अगर स्कूल में कोई भी कोविड-19 के मामले सामने आते हैं तो तत्काल शिक्षा निदेशालय को सूचित किया जाए. स्कूल में कोरोना के केस आने के दौरान पूरे विंग या कुछ समय के लिए स्कूल को बंद कर दिया जाए.
पढ़ें: दिल्ली में वाहन खरीदना होगा महंगा, रोड टैक्स बढ़ाने की तैयारी
बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 501 नए मामले सामने आए थे. वहीं संक्रमण दर 7.72 फ़ीसदी दर्ज की गई थी. इसके अलावा सक्रिय मरीजों की संख्या 1729 पहुंच गई है.