नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के मामले अब लगातार धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 258 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 0.71 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इसके अलावा राहत की बात है कि 31 दिसंबर के बाद से आज कोविड-19 के चलते किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 499 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.
बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 258 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 0.71 फ़ीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 1845 हो गई है. इसके अलावा राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में 31 दिसंबर के बाद आज किसी भी व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है. जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 26,122 पर बरकरार है. वहीं 1471 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में है. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 167 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 44 मरीज आईसीयू, 13 वेंटीलेटर और 38 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
पढ़ें: दिल्ली हिंसा मामले में सोनिया और राहुल गांधी समेत 24 नेताओं को नोटिस जारी
बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 36,584 टेस्ट किए गए हैं जिसमें 33,269 आरटी पीसीआर और 3,315 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 4,626 हो गई है.