नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 496 कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं संक्रमण दर 0.89 फीसदी पहुंच गई है. बता दें कि चार जून को 523 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं सात महीने बाद संक्रमण दर सबसे ज्यादा दर्ज की गई. इससे पहले 31 मई को 0.99 फ़ीसदी संक्रमण दर थी.
बता दें कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 496 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 0.89 फीसदी दर्ज की गई है जोकि बीते सात महीने में सबसे अधिक है. इसके अलावा करीब छह महीने बाद कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,612 पहुंच गई है. इससे पहले 25 जून को 1,680 सक्रिय मरीज थे.
वहीं बीते 24 घंटे में कोविड-19 के संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है. जिसके बाद अब कुल कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 25,107 हो गई है. इसके अलावा 836 मरीज होम आइसोलेशन में है. वहीं बीते 24 घंटे में 172 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इसके अलावा एयरपोर्ट से अस्पतालों में भर्ती किए गए मरीजों की संख्या 120 है. साथ ही अभी आईसीयू में 34 कोरोना मरीज भर्ती हैं.
बता दें कि बीते 24 घंटे में 55 हजार 865 टेस्ट हुए हैं जिसमें 48 हजार 801 RT-PCR और 7,064 एंटीजन टेस्ट हैं. वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या 397 पहुंच गई है. इसके अलावा आज ओमीक्रोन के 23 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद ओमीक्रोन के अब दिल्ली में 165 मामले हो गए हैं. वहीं कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह आठ बजे तक लागू रहेगा.