नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का काम शुरू कर दिया है. इसको लेकर बीजेपी और दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने भी राजनीति शुरू कर दी है.
दिल्ली कांग्रेस प्रवक्ता ने दी चुनौती
दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र कोचर ने केजरीवाल को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि वह मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों का जायजा लें. जिन्हें उनके विधायक द्वारा लगवाया था. उनकी आज तक सर्विस नहीं हुई. ऐसे में नए कैमरे लगाकर वह जनता के पैसों को बर्बाद कर रहे हैं.
'जनता को लुभा रहे हैं केजरीवाल'
जितेंद्र कोचर ने कहा कि ये केजरीवाल सरकार की आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महज तैयारी भर है. ताकि वह जनता को लुभा सकें.
'राजनीतिक फायदे के लिए है पायलट प्रोजेक्ट'
उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी जल्द से जल्द कैमरे लगाने का दबाव बनाया जा रहा है. जिससे कि वह मानसिक रूप से परेशान हैं. उनका कहना है कि केजरीवाल ने सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस पायलट प्रोजेक्ट को शुरू किया है.