नई दिल्ली: एक ओर सब्जियों की कीमतें आसमान छू रहीं हैं तो वहीं दूसरी ओर कई खाद्य सामग्रियों के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. इन मुद्दों पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के नेतृत्व में जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार और केजरीवाल सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
'सब्सिडाइज्ड दरों पर मिलें सब्जियां'
प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार भी सब्जियों की माला पहने हुए केंद्र सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए. ईटीवी भारत से बातचीत में चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई से इन दोनों सरकारों की नीयत साफ हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि जमाखोरों और मुनाफाखोरों से इनकी साठगांठ है और इसी कारण ये बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं. चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि अभी जरुरत है कि जनता को सब्सिडाइज्ड दरों पर सब्जियां और खाद्यान उपलब्ध कराए जाएं.
'त्योहारी सीजन में परेशानी'
टमाटर की माला पहनकर प्रदर्शन में शामिल हुईं दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन ने कहा कि अभी त्यौहारी सीजन है और ऐसे में सब्जियों और खाद्य सामग्रियों की बढ़ी हुई कीमतों ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. अमृता धवन ने कहा कि पहले से कोरोना और लॉकडाउन से परेशान लोगों को इस महंगाई ने रुला दिया है.