ETV Bharat / city

प्रदूषण कम करने की जगह दिल्ली सरकार करती है केवल प्रचार-प्रसार:अनिल भारद्वाज

दिल्ली में सर्दियां आते ही वायु प्रदूषण की समस्या देखने को मिलती है. इसको लेकर पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल भारद्वाज ने दिल्ली सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. अनिल भारद्वाज ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि प्रदूषण कम करने को लेकर दिल्ली की सरकार दावे तो करती है, लेकिन ये दावे पूरी तरह से फेल हो जाते हैं.

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 10:16 AM IST

'सर्दियों में प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार पहले क्यों नहीं जागती'
'सर्दियों में प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार पहले क्यों नहीं जागती'

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. अनिल भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा कंस्ट्रक्शन साइट,पटाखे या फिर हरियाणा में जलने वाली पराली हो, इन सब को प्रदूषण का कारण बताया जाता है, लेकिन सरकार निवारण को लेकर कोई काम नहीं करती, बल्कि प्रचार प्रसार में ज्यादा समय लगाया जाता है.

अनिल भारद्वाज ने कहा कि राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण वाहनों से निकलने वाले धुएं से होता है. सरकार उस पर पहले से कोई ध्यान नहीं देती सर्दियां आने पर अपनी कुछ योजनाओं को लेकर प्रचार प्रसार शुरू कर देती है. उन्होंने पूछा कि सरकार तभी क्यों जागती है, जब मुसीबत सर पर आकर खड़ी हो जाती है. पहले से कोई ध्यान क्यों नहीं दिया जाता.

'सर्दियों में प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार पहले क्यों नहीं जागती'

कांग्रेस नेता ने दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ वाली योजना पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि यह योजना केवल कुछ महीनों के लिए ही क्यों चलाई जाती है. इस योजना को जबकि सरकार को पूरे साल चलाना चाहिए. केवल सर्दियों के समय में इस योजना को चालू करके क्या प्रदूषण साल भर का काम हो जाता है.

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल भारद्वाज का हमला, कही ये बात

प्रदूषण के लिए पराली को जिम्मेदार माना जाता है, लेकिन पराली को खत्म करने के लिए बनाए गए घोल में केवल 40 हजार खर्च किए गए. जबकि, उसके प्रचार-प्रसार में करोड़ों रुपए खर्च हुए.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की नीति और नियत में बहुत बड़ा अंतर है. वह दावे कई प्रकार के करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते. सर्दियां आते ही दिल्ली की आबोहवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच जाती है. लोगों का सांस लेना दूभर हो जाता है और देश की राजधानी गैस चैंबर में तब्दील हो जाती है. सरकार इसको लेकर पहले से कोई कदम नहीं उठाती.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. अनिल भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा कंस्ट्रक्शन साइट,पटाखे या फिर हरियाणा में जलने वाली पराली हो, इन सब को प्रदूषण का कारण बताया जाता है, लेकिन सरकार निवारण को लेकर कोई काम नहीं करती, बल्कि प्रचार प्रसार में ज्यादा समय लगाया जाता है.

अनिल भारद्वाज ने कहा कि राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण वाहनों से निकलने वाले धुएं से होता है. सरकार उस पर पहले से कोई ध्यान नहीं देती सर्दियां आने पर अपनी कुछ योजनाओं को लेकर प्रचार प्रसार शुरू कर देती है. उन्होंने पूछा कि सरकार तभी क्यों जागती है, जब मुसीबत सर पर आकर खड़ी हो जाती है. पहले से कोई ध्यान क्यों नहीं दिया जाता.

'सर्दियों में प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार पहले क्यों नहीं जागती'

कांग्रेस नेता ने दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ वाली योजना पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि यह योजना केवल कुछ महीनों के लिए ही क्यों चलाई जाती है. इस योजना को जबकि सरकार को पूरे साल चलाना चाहिए. केवल सर्दियों के समय में इस योजना को चालू करके क्या प्रदूषण साल भर का काम हो जाता है.

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल भारद्वाज का हमला, कही ये बात

प्रदूषण के लिए पराली को जिम्मेदार माना जाता है, लेकिन पराली को खत्म करने के लिए बनाए गए घोल में केवल 40 हजार खर्च किए गए. जबकि, उसके प्रचार-प्रसार में करोड़ों रुपए खर्च हुए.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की नीति और नियत में बहुत बड़ा अंतर है. वह दावे कई प्रकार के करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते. सर्दियां आते ही दिल्ली की आबोहवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच जाती है. लोगों का सांस लेना दूभर हो जाता है और देश की राजधानी गैस चैंबर में तब्दील हो जाती है. सरकार इसको लेकर पहले से कोई कदम नहीं उठाती.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.