ETV Bharat / city

दालें उछलीं, तेल में तेजी, जेब पर भारी महंगाई

author img

By

Published : May 27, 2021, 11:15 AM IST

Updated : May 27, 2021, 12:21 PM IST

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों में कमी लाने के मद्देनजर सरकार घोषित लाॅकडाउन के बाद से दिल्ली में राशन सामग्री सहित अन्य घरेलु चीजों में भारी उछाल आया है, जिसके चलते आम दिल्ली वासी की जेब पर बुरा असर पड़ा है.

inflation in commodities in delhi
दिल्ली में महंगाई की मार

नई दिल्ली: एक तरफ दिल्लीवासी, जहां कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ लगातार बढ़ती महंगाई ने दिल्ली वासियों की परेशानियों को कई गुना तक बढ़ा दिया है. रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के दामों में बेतहाशा वृद्धि दिल्ली के अंदर लगातार देखी जा रही है. दालें और खाना पकाने के लिए जरूरी तेल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी बीते दिनों में देखी गई है, जिसकी वजह से दिल्ली की जनता परेशान है और त्राहि-त्राहि कर रही है.

दामों में उछाल, जनता परेशान
लॉकडाउन के चलते हालातों में बदलाव
ग्रॉसरी स्टोर मालिकों ने बताया कि लॉकडाउन 1 के मुकाबले लॉकडाउन 2 में हालात काफी ज्यादा बदल गए हैं. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, सिर्फ जरूरत का सामान लेकर वापस घर लौट रहे हैं. बीते 1 महीने में सेल लगभग 40% तक गिर गई है. लोग ज्यादातर ऑनलाइन के माध्यम से राशन मंगा रहे है, जिसके चलते ग्रॉसरी स्टोर के सेल में कमी आई है.
राशन सप्लाई में देरी
व्यापारियों का कहना है कि बीते 1 महीने से लॉकडाउन लगने के बाद राशन खरीदने को लेकर किसी भी तरह का कोई पैनिक देखने को नहीं मिला है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि लोग घरों से बाहर निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं और ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर्स के जरिए राशन खरीद रहे हैं. साथ ही साथ व्यापारियों ने अपनी परेशानी जाहिर करते हुए यह भी बताया कि मार्केट में सप्लायर कम होने की वजह से माल देरी से आ रहा है, जिसकी वजह से भी रेट बढ़े हैं.


ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया में वैक्सीन को लेकर जारी रही सियासत, देखिये किस नेता ने किसे बनाया निशाना

दामों में उछाल
दिल्ली में सभी प्रकार की दालों के दामों में पिछले 1 महीने के अंदर ₹15 से लेकर ₹25 तक का इजाफा देखा गया है. साथ ही खाना तेल के दामों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है, सरसों के तेल की कीमत बढ़कर ₹170 से ₹180 के बीच पहुंच गई है. वहीं राइस ब्रान और सोयाबीन ऑयल की कीमत भी 150 के आंकड़े को पार कर गई है.

दामों में बढ़ोतरी चिंताजनक
व्यापारी बताते हैं कि दिल्ली में महंगाई जिस कदर बढ़ रही है वह चिंताजनक है. विशेष तौर पर तेल के दाम काफी तेज गति के साथ बढ़ रहे हैं. जिस तरह से दिल्ली में बीते 1 महीने के अंदर महंगाई तेज गति के साथ बढ़ी है, उससे आमजन के घरों का बजट पूरी तरीके से हिल गया है. लोगों को अपने परिवार के 1 महीने के राशन के लिए ₹1000 से ₹1500 ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैं.

नई दिल्ली: एक तरफ दिल्लीवासी, जहां कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ लगातार बढ़ती महंगाई ने दिल्ली वासियों की परेशानियों को कई गुना तक बढ़ा दिया है. रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के दामों में बेतहाशा वृद्धि दिल्ली के अंदर लगातार देखी जा रही है. दालें और खाना पकाने के लिए जरूरी तेल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी बीते दिनों में देखी गई है, जिसकी वजह से दिल्ली की जनता परेशान है और त्राहि-त्राहि कर रही है.

दामों में उछाल, जनता परेशान
लॉकडाउन के चलते हालातों में बदलाव
ग्रॉसरी स्टोर मालिकों ने बताया कि लॉकडाउन 1 के मुकाबले लॉकडाउन 2 में हालात काफी ज्यादा बदल गए हैं. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, सिर्फ जरूरत का सामान लेकर वापस घर लौट रहे हैं. बीते 1 महीने में सेल लगभग 40% तक गिर गई है. लोग ज्यादातर ऑनलाइन के माध्यम से राशन मंगा रहे है, जिसके चलते ग्रॉसरी स्टोर के सेल में कमी आई है.
राशन सप्लाई में देरी
व्यापारियों का कहना है कि बीते 1 महीने से लॉकडाउन लगने के बाद राशन खरीदने को लेकर किसी भी तरह का कोई पैनिक देखने को नहीं मिला है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि लोग घरों से बाहर निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं और ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर्स के जरिए राशन खरीद रहे हैं. साथ ही साथ व्यापारियों ने अपनी परेशानी जाहिर करते हुए यह भी बताया कि मार्केट में सप्लायर कम होने की वजह से माल देरी से आ रहा है, जिसकी वजह से भी रेट बढ़े हैं.


ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया में वैक्सीन को लेकर जारी रही सियासत, देखिये किस नेता ने किसे बनाया निशाना

दामों में उछाल
दिल्ली में सभी प्रकार की दालों के दामों में पिछले 1 महीने के अंदर ₹15 से लेकर ₹25 तक का इजाफा देखा गया है. साथ ही खाना तेल के दामों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है, सरसों के तेल की कीमत बढ़कर ₹170 से ₹180 के बीच पहुंच गई है. वहीं राइस ब्रान और सोयाबीन ऑयल की कीमत भी 150 के आंकड़े को पार कर गई है.

दामों में बढ़ोतरी चिंताजनक
व्यापारी बताते हैं कि दिल्ली में महंगाई जिस कदर बढ़ रही है वह चिंताजनक है. विशेष तौर पर तेल के दाम काफी तेज गति के साथ बढ़ रहे हैं. जिस तरह से दिल्ली में बीते 1 महीने के अंदर महंगाई तेज गति के साथ बढ़ी है, उससे आमजन के घरों का बजट पूरी तरीके से हिल गया है. लोगों को अपने परिवार के 1 महीने के राशन के लिए ₹1000 से ₹1500 ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैं.

Last Updated : May 27, 2021, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.