नई दिल्ली: एक तरफ दिल्लीवासी, जहां कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ लगातार बढ़ती महंगाई ने दिल्ली वासियों की परेशानियों को कई गुना तक बढ़ा दिया है. रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के दामों में बेतहाशा वृद्धि दिल्ली के अंदर लगातार देखी जा रही है. दालें और खाना पकाने के लिए जरूरी तेल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी बीते दिनों में देखी गई है, जिसकी वजह से दिल्ली की जनता परेशान है और त्राहि-त्राहि कर रही है.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया में वैक्सीन को लेकर जारी रही सियासत, देखिये किस नेता ने किसे बनाया निशाना
दामों में उछाल
दिल्ली में सभी प्रकार की दालों के दामों में पिछले 1 महीने के अंदर ₹15 से लेकर ₹25 तक का इजाफा देखा गया है. साथ ही खाना तेल के दामों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है, सरसों के तेल की कीमत बढ़कर ₹170 से ₹180 के बीच पहुंच गई है. वहीं राइस ब्रान और सोयाबीन ऑयल की कीमत भी 150 के आंकड़े को पार कर गई है.
दामों में बढ़ोतरी चिंताजनक
व्यापारी बताते हैं कि दिल्ली में महंगाई जिस कदर बढ़ रही है वह चिंताजनक है. विशेष तौर पर तेल के दाम काफी तेज गति के साथ बढ़ रहे हैं. जिस तरह से दिल्ली में बीते 1 महीने के अंदर महंगाई तेज गति के साथ बढ़ी है, उससे आमजन के घरों का बजट पूरी तरीके से हिल गया है. लोगों को अपने परिवार के 1 महीने के राशन के लिए ₹1000 से ₹1500 ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैं.