नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामले करीब 1 लाख 97 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं. जिसे लेकर प्रशासन लोगों को इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए तमाम ठोस कदम उठा रहा है और कई गाइडलाइंस भी जारी की है. जिसका उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.
इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए जिलाधिकारी के आदेशानुसार दिल्ली सिविल डिफेंसकर्मी गली-गली जाकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं.
'लोगों को सतर्क करना है मकसद'
ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा यहां दिल्ली सिविल डिफेंसकर्मी लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए हाथ में माइक लिए मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का ध्यान में रखने और बार-बार हाथ धोने के लिए जागरूक करते नजर आए. साथ ही सरकार की जारी की गई गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई होने के बारे में भी बताया गया. जिससे लोग इस बीमारी को लेकर जागरूक और सतर्क रहें.