ETV Bharat / city

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष हुए कोरोना मुक्त, अब संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया होगी पूरी

बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता कोरोना से मुक्त हो गए हैं. वहीं अगले सप्ताह से प्रदेश बीजेपी कार्यालय में दोबारा सक्रिय भूमिका में आ जाएंगे. बता दें कि 9 जून से शुरू हुई प्रक्रिया के तहत अभी तक 250 मंडल अध्यक्ष और 14 जिलों के अध्यक्ष की नियुक्ति हो चुकी है. वहीं कई पदों पर नाम का ऐलान बाकी है.

delhi-bjp-president-corona-free-now-the-process-of-organizational-change-will-proceed
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष हुए कोरोना मुक्त
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 1:20 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमित दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब अगले सप्ताह से प्रदेश बीजेपी कार्यालय में दोबारा सक्रिय भूमिका में आ जाएंगे. इसके साथ ही दिल्ली बीजेपी में जून से चल रही संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जाएगी. बता दें कि 9 जून से शुरू हुई प्रक्रिया के तहत अभी तक 250 मंडल अध्यक्ष और 14 जिलों के अध्यक्ष की नियुक्ति हो चुकी है. अभी उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए नाम का ऐलान होना बांकी है. चर्चा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में सभी पदों के लिए नाम का ऐलान हो जाएगा.

महामंत्री के पदों पर नए चेहरे

सूत्रों की माने तो महामंत्री के तीनों पदों पर नए चेहरे सामने आएंगे. उनका चयन भी संगठन के प्रति निष्ठा और पुराने रिकॉर्ड को देखकर ही किया जाएगा. दिल्ली बीजेपी मंडलों की कमान महिलाओं के हाथ में देने की तैयारी कर रही है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष की माने तो संगठनात्मक ढांचे में बदलाव और मजबूती दोनों नजर आएंगे.

चहेतों को पद दिलाने वालों की नहीं चलेगी

अभी तक मंडल और जिला अध्यक्षों के पदों के लिए हुई रायशुमारी के बाद कई विधायक और प्रभावशाली नेता अपने चहेतों को इन पदों पर बैठाने के लिए कोशिश में लगे हुए थे. लेकिन जो नियुक्ति हुई उसमें इनका दखल नहीं चला. उधर कई चुनाव हारने या समय-समय पर संगठन को आंख दिखाने के बाद भी संगठन पर हावी रहे नेता भी पहली पंक्ति में खड़े रहने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष हुए कोरोना मुक्त


गुटबाजी कर दबाव बनाने वालों के नाम ब्लैक लिस्ट में

सूत्रों की मानें तो दिल्ली बीजेपी नेतृत्व दबाव और सिफारिश नहीं मानने का फैसला ले चुका है. नेतृत्व को लगता है कि गुटबाजी में लगे कुछ नेता रणनीति के तहत उन्हें कमजोर साबित करने की चेष्टा कर रहे हैं. यही कारण है कि केंद्रीय नेताओं और मंत्रियों के माध्यम से लगातार दबाव बनाने का प्रयास करने वालों को ब्लैक लिस्ट में शामिल किया जा रहा है.

महिला कार्यकर्ताओं को भी मंडल अध्यक्ष की कमान

उन महिला कार्यकर्ताओं को भी महत्वपूर्ण पदों की कमान मिलेगी जो लगातार सक्रियता से संगठन को बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है. इतना ही नहीं, संगठन पुनर्गठन में समाज के सभी समुदाय को बराबर अवसर दिया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में पहली बार संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने का काम खुद केंद्रीय नेतृत्व ने संभाल रखा है. केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि दिल्ली बीजेपी इतनी मजबूत बनेगी.

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमित दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब अगले सप्ताह से प्रदेश बीजेपी कार्यालय में दोबारा सक्रिय भूमिका में आ जाएंगे. इसके साथ ही दिल्ली बीजेपी में जून से चल रही संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जाएगी. बता दें कि 9 जून से शुरू हुई प्रक्रिया के तहत अभी तक 250 मंडल अध्यक्ष और 14 जिलों के अध्यक्ष की नियुक्ति हो चुकी है. अभी उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए नाम का ऐलान होना बांकी है. चर्चा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में सभी पदों के लिए नाम का ऐलान हो जाएगा.

महामंत्री के पदों पर नए चेहरे

सूत्रों की माने तो महामंत्री के तीनों पदों पर नए चेहरे सामने आएंगे. उनका चयन भी संगठन के प्रति निष्ठा और पुराने रिकॉर्ड को देखकर ही किया जाएगा. दिल्ली बीजेपी मंडलों की कमान महिलाओं के हाथ में देने की तैयारी कर रही है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष की माने तो संगठनात्मक ढांचे में बदलाव और मजबूती दोनों नजर आएंगे.

चहेतों को पद दिलाने वालों की नहीं चलेगी

अभी तक मंडल और जिला अध्यक्षों के पदों के लिए हुई रायशुमारी के बाद कई विधायक और प्रभावशाली नेता अपने चहेतों को इन पदों पर बैठाने के लिए कोशिश में लगे हुए थे. लेकिन जो नियुक्ति हुई उसमें इनका दखल नहीं चला. उधर कई चुनाव हारने या समय-समय पर संगठन को आंख दिखाने के बाद भी संगठन पर हावी रहे नेता भी पहली पंक्ति में खड़े रहने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष हुए कोरोना मुक्त


गुटबाजी कर दबाव बनाने वालों के नाम ब्लैक लिस्ट में

सूत्रों की मानें तो दिल्ली बीजेपी नेतृत्व दबाव और सिफारिश नहीं मानने का फैसला ले चुका है. नेतृत्व को लगता है कि गुटबाजी में लगे कुछ नेता रणनीति के तहत उन्हें कमजोर साबित करने की चेष्टा कर रहे हैं. यही कारण है कि केंद्रीय नेताओं और मंत्रियों के माध्यम से लगातार दबाव बनाने का प्रयास करने वालों को ब्लैक लिस्ट में शामिल किया जा रहा है.

महिला कार्यकर्ताओं को भी मंडल अध्यक्ष की कमान

उन महिला कार्यकर्ताओं को भी महत्वपूर्ण पदों की कमान मिलेगी जो लगातार सक्रियता से संगठन को बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है. इतना ही नहीं, संगठन पुनर्गठन में समाज के सभी समुदाय को बराबर अवसर दिया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में पहली बार संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने का काम खुद केंद्रीय नेतृत्व ने संभाल रखा है. केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि दिल्ली बीजेपी इतनी मजबूत बनेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.