नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने प्रूदषण रोकने में नाकाम रहने पर केंद्र और दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई है. इसके बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली में प्रदूषण के चलते पैदा हुए हालात का जिम्मेदार मानते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांगा है.
सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल खोलने को लेकर भी दिल्ली सरकार को फटकार लगाई, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने कल से अगले आदेश तक स्कूल बंद कर दिए. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार से पूछा कि जब बड़े-बड़े लोग घर से काम कर रहे हैं तो फिर बच्चों को इतने प्रदूषण के बीच स्कूल क्यों भेजा जा रहा है. इसके अलावा कोर्ट ने दिल्ली सरकार से एक हजार सीएनजी बसों को लेकर भी सवाल पूछा.
ये भी पढ़ें- Air Pollution: दिल्ली के सभी स्कूल कल से अगले आदेश तक रहेंगे बंद, SC ने आज लगाई थी फटकार
सुप्रीम कोर्ट की इस फटकार के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बयान जारी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को रोकने के लिए सरकार द्वारा जो जरूरी कदम उठाने चाहिए थे, वो नहीं उठाए गए. इस मामले में दिल्ली सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई.
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल बोले- धूप में मेरा रंग काला हो गया
आदेश गुप्ता के अलावा बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने भी सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में प्रदूषण के लिए अपनी जिम्मेदारी तय करें, वरना उन पर निगरानी करनी पड़ेगी. उन्होंने केजरीवाल से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की.