ETV Bharat / city

दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आज से शुरू, विधायक लेंगे शपथ - बीजेपी

दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. आज सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर शोएब इकबाल नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद नया विधानसभा अध्यक्ष चुना जाएगा.

Delhi Assembly's three-day session begins today, MLA will take oath
विधानसभा सत्र
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 10:21 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. आज सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर शोएब इकबाल नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद नया विधानसभा अध्यक्ष चुना जाएगा.

नवनिर्वाचित विधायक लेंगे पद एवं गोपनीयता की शपथ

कल उपराज्यपाल का होगा अभिभाषण

वहीं रामनिवास गोयल के दोबारा विधानसभा अध्यक्ष बने रहने की संभावना है. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा. उपराज्यपाल अपने अभिभाषण में दिल्ली के विकास एवं सरकार की योजनाओं के बारे में विचार रखेंगे. अभिभाषण में केजरीवाल सरकार के अगले 5 साल की योजनाओं का विवरण होगा.

अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव बुधवार को

सभी नवनिर्वाचित विधायक बुधवार को विधानसभा में धन्यवाद प्रस्ताव में अपने-अपने विचार रखेंगे. बता दें कि दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के पास 62 और बीजेपी के पास 8 विधायक हैं. वहीं दिल्ली सरकार को मार्च में विधानसभा का बजट सत्र भी बुलाना होगा. ताकि बजट प्रस्तुत कर सके.

ज्ञात रहे कि विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आए थे और उसी दिन उप राज्यपाल ने पूर्व विधानसभा को भंग कर दिया था. और नए विधानसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी.

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. आज सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर शोएब इकबाल नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद नया विधानसभा अध्यक्ष चुना जाएगा.

नवनिर्वाचित विधायक लेंगे पद एवं गोपनीयता की शपथ

कल उपराज्यपाल का होगा अभिभाषण

वहीं रामनिवास गोयल के दोबारा विधानसभा अध्यक्ष बने रहने की संभावना है. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा. उपराज्यपाल अपने अभिभाषण में दिल्ली के विकास एवं सरकार की योजनाओं के बारे में विचार रखेंगे. अभिभाषण में केजरीवाल सरकार के अगले 5 साल की योजनाओं का विवरण होगा.

अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव बुधवार को

सभी नवनिर्वाचित विधायक बुधवार को विधानसभा में धन्यवाद प्रस्ताव में अपने-अपने विचार रखेंगे. बता दें कि दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के पास 62 और बीजेपी के पास 8 विधायक हैं. वहीं दिल्ली सरकार को मार्च में विधानसभा का बजट सत्र भी बुलाना होगा. ताकि बजट प्रस्तुत कर सके.

ज्ञात रहे कि विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आए थे और उसी दिन उप राज्यपाल ने पूर्व विधानसभा को भंग कर दिया था. और नए विधानसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.