नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली की मटिया महल विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार रविंद्र गुप्ता ने भी आज अपना नामांकन किया. नामांकन दाखिल करने के लिए वह अपने समर्थकों के पूरे लाव लश्कर के साथ इलाके में पद यात्रा करते हुए हुए निकले. नामांकन रैली के दौरान नारेबाजी के साथ आतिशबाजी भी खूब हुई और सड़कों पर पटाखे चलाए गए.
रविंद्र गुप्ता रह चुके हैं मेयर
रविंद्र गुप्ता उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर भी रह चुके हैं. मटिया महल सीट से उनके सामने आम आदमी पार्टी से शोएब इक़बाल और कांग्रेस से मिर्ज़ा जावेद अली हैं. पांच बार इस सीट से विधायक रहे शोएब इक़बाल पर निशाना साधते हुए रविंद्र गुप्ता ने कहा कि पच्चीस साल तक मटिया महल को शोएब इक़बाल जैसे लोगों ने दल बदल बदलकर लूटा है, पैसे के दमपर वोट खरीदे हैं, ध्रुवीकरण की राजनीति की है. मैं यहां के हिंदू मुसलमान भाइयों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास और सबका साथ जोड़ने आया हूं.