नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को होना है. इसी क्रम में सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से लगातार नामांकन-पत्र भरे जा रहे हैं.
जहां आम आदमी पार्टी ने अपने 70 उम्मीदवार उतार दिए हैं तो वहीं अब तक कांग्रेस ने 54 और भारतीय जनता पार्टी ने 57 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार दिए हैं. कांग्रेस और बीजेपी में अभी भी कुछ सीटों पर सस्पेंस जारी है, इसके साथ ही कांग्रेस लगातार दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का दावा कर रही है.
'कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जीत का दावा'
ग्रेटर कैलाश से इस बार कांग्रेस ने सुखबीर सिंह पवार पर दांव लगाया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने सुखबीर सिंह पवार से बातचीत की तो, उन्होंने केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है कि जो कमरे 4 से 5 लाख में बनते हैं, उन कमरों को 20 से 25 लाख रुपये में बनाया गया है. उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित ने जो विकास दिल्ली में किया था, वह विकास दिल्ली में फिर से चाहिए. जो अब नहीं हो रहा है.
'कांग्रेस की बनेगी सरकार'
उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी. जैसे-जैसे चुनाव करीब आएंगे और वैसे-वैसे दिल्ली का माहौल बदलेगा और दिल्ली में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि हमें पता है कि ग्रेटर कैलाश विधानसभा की जनता की समस्याएं क्या है और मौजूदा विधायक क्या कर रहा है, उन्हें सब कुछ पता है. आम जनता के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में जाएंगे और इस बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे
बता दें कि ग्रेटर कैलाश विधानसभा से आम आदमी पार्टी मौजूदा विधायक सौरभ भारद्वाज को चुनाव मैदान में उतारा है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा निगम पार्षद शिखा राय पर दांव लगाया है और कांग्रेस पार्टी की तरफ से सुखबीर सिंह पवार को कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाकर उतारा है. बताया जाता है कि इस विधानसभा सीट पर जोरदार टक्कर होनी है. लेकिन जब चुनाव नतीजे आएंगे, तभी पता चल पाएगा कि आखिर कौन विधायक बनेगा.