नई दिल्ली: चुनाव से पहले मतदाताओं को दी जाने वाली फोटो वोटर स्लिप पर अब की बार क्यूआर कोड छपा आएगा. ये कोड चुनाव से पहले होने वाली तमाम औपचारिकताओं के साथ-साथ घर बैठे वोटरों को मतदान केंद्र पर लगी लाइन के विषय में भी बताएगा. दावा किया जा रहा है कि इससे वोटरों को लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा.
8 फरवरी के लिए तैयारियां
दरअसल, दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. यूं तो पिछले कई महीनों से चुनाव कार्यालय की ओर से तैयारियां की जा रही थी लेकिन बीते दिन हुए औपचारिक ऐलान के साथ ही इन तैयारियों में तेजी आ गई है. इसी क्रम में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बीते दिन फोटो वोटर स्लिप पर अबकी बार अपनाए जाने वाले QR-code फार्मूले के बारे में भी बताया.
क्या है ये कोड ?
रणबीर सिंह ने बताया कि वोटर स्लिपपर क्यूआर कोड होने के कारण मतदान केंद्र पर स्लिप को स्कैन किया जाएगा और रिकॉर्ड रोल में वोटर का नाम निकल आएगा. उन्होंने कहा कि अब तक इलेक्टोरल रोल में नाम ढूंढने के लिए बूथ लेवल ऑफिसर को पूरी लिस्ट खंगालनी पड़ती थी जिसमें समय लगता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
'कितनी लंबी है लाइन बताएगा QR कोड'
उन्होंने कहा कि न सिर्फ मतदान केंद्र पर इससे सहूलियत होगी बल्कि इसकी ही मदद से मतदाताओ को घर बैठे मतदान केंद्र पर लगी लाइनों के विषय में जानकारी मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक ऐप बनाई जा रही है जो चुनाव के समय में वोटर की मदद करेगी. सिंह ने कहा कि इससे कम समय में बेहतर तरीके से प्रक्रिया को संपन्न किया जा सकेगा.