ETV Bharat / city

कंगना रनौत को दिल्ली असेंबली के पैनल का समन, सिख समाज पर की थी टिप्पणी

दिल्ली की शांति और सद्भाव समिति ने पदमश्री अभिनेत्री कंगना रनौत को सिखों पर उनके कथित बयानों के लिए समन जारी किया है.

सिखों के लिए दिए बयान पर कंगना की बढ़ी मुश्किलें
सिखों के लिए दिए बयान पर कंगना की बढ़ी मुश्किलें
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 12:30 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 1:03 PM IST

नई दिल्लीः सिखों को लेकर दिए गए अपने कथित बयानों के चलते बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनावत की मुश्किलें बढ़ सकती है. दिल्ली की शांति और सद्भाव समिति ने कंगना को 6 दिसंबर के लिए समन किया है. आरोप है कि कंगना के बयान से लोगों की धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं.

भेजे गए समन में कंगना के उस बयान का ज़िक्र है जिसे उन्होंने एक समुदाय के लोगों को कथित तौर पर निशाना बनाकर लिखा था. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी जोड़ा गया था. इसी बयान के चलते कंगना के ख़िलाफ़ मुंबई में एक एफ़आइआर भी दर्ज हुई है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी पहले ही ऐलान कर चुकी है इस मामले को लेकर कंगना को जेल तक ज़रूर पहुँचाएँगे. अलग-अलग जगहों से उठे इस विरोध के बाद अब दिल्ली की शांति और सद्भाव समिति ने इसका संज्ञान लिया है.

कंगना को छह दिसंबर दोपहर 12 बजे समिति के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है. ग़ौरतलब है कि इससे पहले इसी समिति ने पिछले दिनों दिल्ली दंगों के मामले में फ़ेसबुक के प्रतिनिधियों से कुछ सवाल किए थे. इसमें दिल्ली में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए फ़ेसबुक के कथित रोल को समझने की कोशिश की गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्लीः सिखों को लेकर दिए गए अपने कथित बयानों के चलते बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनावत की मुश्किलें बढ़ सकती है. दिल्ली की शांति और सद्भाव समिति ने कंगना को 6 दिसंबर के लिए समन किया है. आरोप है कि कंगना के बयान से लोगों की धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं.

भेजे गए समन में कंगना के उस बयान का ज़िक्र है जिसे उन्होंने एक समुदाय के लोगों को कथित तौर पर निशाना बनाकर लिखा था. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी जोड़ा गया था. इसी बयान के चलते कंगना के ख़िलाफ़ मुंबई में एक एफ़आइआर भी दर्ज हुई है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी पहले ही ऐलान कर चुकी है इस मामले को लेकर कंगना को जेल तक ज़रूर पहुँचाएँगे. अलग-अलग जगहों से उठे इस विरोध के बाद अब दिल्ली की शांति और सद्भाव समिति ने इसका संज्ञान लिया है.

कंगना को छह दिसंबर दोपहर 12 बजे समिति के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है. ग़ौरतलब है कि इससे पहले इसी समिति ने पिछले दिनों दिल्ली दंगों के मामले में फ़ेसबुक के प्रतिनिधियों से कुछ सवाल किए थे. इसमें दिल्ली में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए फ़ेसबुक के कथित रोल को समझने की कोशिश की गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 25, 2021, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.