नई दिल्लीः सिखों को लेकर दिए गए अपने कथित बयानों के चलते बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनावत की मुश्किलें बढ़ सकती है. दिल्ली की शांति और सद्भाव समिति ने कंगना को 6 दिसंबर के लिए समन किया है. आरोप है कि कंगना के बयान से लोगों की धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं.
भेजे गए समन में कंगना के उस बयान का ज़िक्र है जिसे उन्होंने एक समुदाय के लोगों को कथित तौर पर निशाना बनाकर लिखा था. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी जोड़ा गया था. इसी बयान के चलते कंगना के ख़िलाफ़ मुंबई में एक एफ़आइआर भी दर्ज हुई है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी पहले ही ऐलान कर चुकी है इस मामले को लेकर कंगना को जेल तक ज़रूर पहुँचाएँगे. अलग-अलग जगहों से उठे इस विरोध के बाद अब दिल्ली की शांति और सद्भाव समिति ने इसका संज्ञान लिया है.
कंगना को छह दिसंबर दोपहर 12 बजे समिति के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है. ग़ौरतलब है कि इससे पहले इसी समिति ने पिछले दिनों दिल्ली दंगों के मामले में फ़ेसबुक के प्रतिनिधियों से कुछ सवाल किए थे. इसमें दिल्ली में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए फ़ेसबुक के कथित रोल को समझने की कोशिश की गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप