नई दिल्ली: लाल किला पुलिस चौकी की टीम ने 19 मामलों में शामिल हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान अकरम के रूप में हुई है. यह एलएनजेपी कॉलोनी दिल्ली का रहने वाला है. इसके ऊपर कमला मार्केट, आईपी एस्टेट, दरियागंज के तीन थानों में ही 19 मामले दर्ज हैं.
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि इसके पास से पुलिस टीम ने कंट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. एसएचओ वेद प्रकाश की देखरेख में चौकी इंचार्ज पुष्पेंद्र, सहायक सब इंस्पेक्टर राकेश, हेड कॉन्स्टेबल आशुतोष और कॉन्स्टेबल अमित की टीम ने शाम के समय एक सूचना पर इसे जामा मस्जिद के पास से पकड़ा जब किसी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ निकला था.
इसे भी पढ़ें: सवारी से लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप