नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुरी से गुजरने वाली गोकुलपुरी ड्रेन से युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम तकरीबन चार बजे किसी राहगीर ने गोकुलपुरी ड्रेन में युवक की लाश मिलने की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर सीलमपुर थाना पुलिस की टीम पहुंची. गोताखोरों की मदद से लाश को बाहर निकाला. शव से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी पहचान हो सके.
सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल मौत की कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गोकलपुरी ड्रेन में आए दिन शव मिलता रहता है. कभी-कभी तो लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं, लेकिन कई बार हत्या करके भी शव को इस नाले में फेंक दिया जाता है.
इसे भी पढे़ं: पति ने पत्नी पर किया तवा से वार, महिला की मौत, आरोपी फरार
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप