नई दिल्ली: राजधानी के बवाना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर के अंदर एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ. सुबह करीब 11:30 के आसपास पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई कि राजीव उर्फ काला नाम के व्यक्ति का शव घर के अंदर पड़ा हुआ है.
सिर पर मिले घाव के निशान
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक के सिर पर चोट के घाव हैं. उसकी निर्मम तरीके से हत्या की गई है. पुलिस इंक्वायरी में खुलासा हुआ कि मृतक राजीव उर्फ काला इलाके का घोषित बदमाश था जिसके ऊपर दो हत्या, दो डकैती सहित 12 आपराधिक मामले दर्ज थे.
वह अपने परिवार से अलग अकेला ही घर में रह रहा था ताकि वह बिना किसी रोक टोक के अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सके. पर उसकी घर के अंदर ही निर्मम तरिके से हत्या कर दी गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही इस मामले में शामिल आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.