ETV Bharat / city

दिल्ली के VIP एरिया से लेकर बड़े-बड़े मंदिर के पास Child Begging Hotspots - दिल्ली बाल संरक्षण अधिकार आयोग

राजधानी दिल्ली में बच्चों की भीख मांगने को लेकर दिल्ली बाल संरक्षण एवं अधिकार आयोग लगातार अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में DCPCR ने दिल्ली में 53 'चाइल्ड बैगिंग हॉटस्पॉट' चिन्हित किए हैं, जिसमें दिल्ली के VIP एरिया से लेकर कई बड़े-बड़े मंदिर और मुख्य सड़कें शामिल हैं.

दिल्ली बाल संरक्षण एवं अधिकार आयोग
दिल्ली बाल संरक्षण एवं अधिकार आयोग
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 9:44 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली बाल संरक्षण अधिकार आयोग दिल्ली में बच्चों के भीख मांगने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस दौरान कई बच्चों को Rescue किया गया है और उनके भविष्य को सुरक्षित किए जाने की पहल की गई है. DCPCR की ओर से एक टीम का गठन किया गया है, जो दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों के साथ मिलकर काम कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के 53 जगहों को चिन्हित किया है, जहां पर अक्सर छोटे बच्चे भीख मांगते हुए पाए जाते हैं.


दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर, काली मंदिर, बांग्ला साहिब, गोल मार्केट, जनपथ मार्केट, इनर सर्कल, आउटर सर्कल, गफ्फार मार्केट, करोल बाग, करोल बाग मेट्रो स्टेशन, राजेंद्र पैलेस फ्लाईओवर के नीचे, सिद्धार्थ होटल के सामने, संकट मोचन हनुमान मंदिर झंडेवालान, जामा मस्जिद, लाल किला, गौरी शंकर मंदिर, चांदनी चौक पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, जाकिर नगर, जुलाना चौक, जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन, महात्मा गांधी रोड रेड लाइट, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मौलाना मोहम्मद अली जौहर मार्ग, कालकाजी मंदिर, कमल मंदिर, नेहरू प्लेस मार्केट, नेहरू प्लेस रेड लाइट, नेहरू प्लेस फ्लाईओवर, नेलसन मंडेला मार्ग, एंबिएंस मॉल, फोर्टिस अस्पताल, वसंत कुंज, मजनू का टीला रेड लाइट, शांतिवन से राजघाट रेड लाइट, ज़ीटीबी नगर रेड लाइट, सिविल लाइंस तिमारपुर से विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन, आईआईटी फ्लाईओवर, हौज खास मेट्रो, औरोबिंदो मार्केट, सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन, राजोरी गार्डन से राजा गार्डन फ्लाईओवर, सिटी स्क्वायर मॉल, टीडीआई मॉल, वेस्टगेट मॉल, पेपर मार्केट मयूर विहार, शीतला माता मंदिर मयूर विहार 2, लक्ष्मी नगर रेड लाइट, v3s मॉल निर्माण विहार, चित्रा विहार रेड लाइट, चिराग दिल्ली, सरोजनी नगर मार्केट, एम्स फ्लाईओवर, अफ्रीका एवेन्यू सिगनल टावर्स, भीकाजी कामा प्लेस, साकेत सिलेक्ट सिटी मॉल, जे ब्लॉक मार्केट साकेत, वसंत कुंज फ्लाईओवर, वसंत कुंज b10 मार्केट जगह शामिल हैं.

ये खबर भी पढ़ेंः DDMA MEETING: त्योहारों के बाद खुलेंगे मिडिल और प्राइमरी क्लास तक के स्कूल


दिल्ली बाल संरक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष अनुराग कुंडू के मुताबिक, इन जगहों पर बच्चे अक्सर भीख मांगते हुए पाए जाते जाते हैं. इनमें से कई जगहों से बच्चों को Rescue किया गया है, जिसके बाद बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने प्रस्तुत किया गया है. बच्चों को shelter homes भेज दिया गया है. बच्चों की counseling की जा रही है. उन्हें एक बेहतर भविष्य देने की कोशिश की गई है. अनुराग कुंडू ने बताया कि आयोग की टीम लगातार ऐसी जगहों की पड़ताल कर रही है और आने वाले दिनों में और भी जगह की पड़ताल की जाएगी.

नई दिल्ली : दिल्ली बाल संरक्षण अधिकार आयोग दिल्ली में बच्चों के भीख मांगने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस दौरान कई बच्चों को Rescue किया गया है और उनके भविष्य को सुरक्षित किए जाने की पहल की गई है. DCPCR की ओर से एक टीम का गठन किया गया है, जो दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों के साथ मिलकर काम कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के 53 जगहों को चिन्हित किया है, जहां पर अक्सर छोटे बच्चे भीख मांगते हुए पाए जाते हैं.


दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर, काली मंदिर, बांग्ला साहिब, गोल मार्केट, जनपथ मार्केट, इनर सर्कल, आउटर सर्कल, गफ्फार मार्केट, करोल बाग, करोल बाग मेट्रो स्टेशन, राजेंद्र पैलेस फ्लाईओवर के नीचे, सिद्धार्थ होटल के सामने, संकट मोचन हनुमान मंदिर झंडेवालान, जामा मस्जिद, लाल किला, गौरी शंकर मंदिर, चांदनी चौक पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, जाकिर नगर, जुलाना चौक, जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन, महात्मा गांधी रोड रेड लाइट, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मौलाना मोहम्मद अली जौहर मार्ग, कालकाजी मंदिर, कमल मंदिर, नेहरू प्लेस मार्केट, नेहरू प्लेस रेड लाइट, नेहरू प्लेस फ्लाईओवर, नेलसन मंडेला मार्ग, एंबिएंस मॉल, फोर्टिस अस्पताल, वसंत कुंज, मजनू का टीला रेड लाइट, शांतिवन से राजघाट रेड लाइट, ज़ीटीबी नगर रेड लाइट, सिविल लाइंस तिमारपुर से विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन, आईआईटी फ्लाईओवर, हौज खास मेट्रो, औरोबिंदो मार्केट, सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन, राजोरी गार्डन से राजा गार्डन फ्लाईओवर, सिटी स्क्वायर मॉल, टीडीआई मॉल, वेस्टगेट मॉल, पेपर मार्केट मयूर विहार, शीतला माता मंदिर मयूर विहार 2, लक्ष्मी नगर रेड लाइट, v3s मॉल निर्माण विहार, चित्रा विहार रेड लाइट, चिराग दिल्ली, सरोजनी नगर मार्केट, एम्स फ्लाईओवर, अफ्रीका एवेन्यू सिगनल टावर्स, भीकाजी कामा प्लेस, साकेत सिलेक्ट सिटी मॉल, जे ब्लॉक मार्केट साकेत, वसंत कुंज फ्लाईओवर, वसंत कुंज b10 मार्केट जगह शामिल हैं.

ये खबर भी पढ़ेंः DDMA MEETING: त्योहारों के बाद खुलेंगे मिडिल और प्राइमरी क्लास तक के स्कूल


दिल्ली बाल संरक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष अनुराग कुंडू के मुताबिक, इन जगहों पर बच्चे अक्सर भीख मांगते हुए पाए जाते जाते हैं. इनमें से कई जगहों से बच्चों को Rescue किया गया है, जिसके बाद बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने प्रस्तुत किया गया है. बच्चों को shelter homes भेज दिया गया है. बच्चों की counseling की जा रही है. उन्हें एक बेहतर भविष्य देने की कोशिश की गई है. अनुराग कुंडू ने बताया कि आयोग की टीम लगातार ऐसी जगहों की पड़ताल कर रही है और आने वाले दिनों में और भी जगह की पड़ताल की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.