नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी की साइबर टीम ने धोखाधड़ी के मामले में जामताड़ा स्थित गिरोह के मुख्य एजेंट को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान संदीप सिंह के रूप में की गई है. आरोपी संदीप सिंह होशियारपुर पंजाब का रहने वाला है.
चीटिंग के मामले में मास्टरमाइंड की थी तलाश
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले मैदान गढ़ी थाने की पुलिस ने चीटिंग के मामले में जयपुर राजस्थान से 2 सक्रिय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था और उसके मास्टरमाइंड की तलाश लगातार दिल्ली पुलिस कर रही थी और आखिरकार मैदान गढ़ी थाने की पुलिस ने संदीप सिंह नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से एटीएम कार्ड मोबाइल फोन और सिम कार्ड को बरामद किया गया है.
लंबे समय से दिल्ली पुलिस को आरोपी की थी तलाश
बताया जा रहा है कि आरोपी काफी लंबे समय से सक्रिय था और लोगों के साथ साइबर क्राइम को अंजाम देता था और दिल्ली पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी जिसके बाज अब आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.