नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में बीती रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया है. इस फायरिंग में दुकानदार और उसके दो बच्चे बाल-बाल बच गए. बदमाशों ने कार और स्कूटी में तोड़फोड़ कर फरार हो गए.
शकरपुर थाना क्षेत्र गणेश नगर एक्सटेंशन के रहने वाले मुकेश यादव परचून की दुकान चलाते हैं. उन्होंने बताया कि बीती रात वो अपने दो बेटे के साथ पार्टी में कार से गए थे. रात करीब 11 बजे घर वापस लौट कर कार को पार्क कर रहे थे तभी दो कार, एक स्कूटी और एक बाइक से आए दर्जनभर बदमाशों ने उनकी और बिल्डिंग के आसपास खड़ी गाड़ियों में तोड़ फोड़ शुरू कर दी और फायरिंग भी की. वह किसी तरह कार से निकल कर अपनी जान बचा पाए. इससे इलाके में अफरातफरी मच गई.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में पति ने कर डाली पत्नी की हत्या
पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसके अलावा फरार बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप