नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले में बीते हफ्ते में कोई बड़ी अपराधिक वारदात प्रकाश में नहीं आई, लेकिन सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र का एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ, जो पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोलती नजर आईं.
दरअसल, वायरल वीडियो में सनलाइट कॉलोनी इलाके के बाजार में बदमाश अपनी दहशत फैलाने के लिए गुंडागर्दी करते दिखे और तोड़फोड़ और फायरिंग कर फरार हो गए. इसके बाद इलाके में दहशत फैली हुई नजर आई. हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें: संगम विहार पुलिस ने छिनतई मामले में एक बदमाश काे पकड़ा
वहीं, अपराध को रोकने की दिशा में कार्य करते हुए दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस के द्वारा कई आरोपियों की गिरफ्तारी हफ्ते भर में की गई. जिन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई उनको अलग-अलग आरोपों में गिरफ्तार किया गया. इसमें शराब तस्करी ,चोरी, स्नैचिंग, सहित अन्य मामले शामिल हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप