नई दिल्ली: 15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों में सुरक्षा सबसे अहम कड़ी है. इसलिए सुरक्षा के लिए लिहाज से दिल्ली पुलिस आरडब्ल्यूए और एमडब्ल्यूए के साथ मीटिंग कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दे रही है. इसी क्रम में आज कनॉट प्लेस के एसीपी सिद्धार्थ जैन ने मंदिर मार्ग, ब्लॉक 36 आरके आश्रम और कनॉट प्लेस एरिया में सभी आरडब्ल्यूए और एमडब्ल्यूए के सदस्यों के साथ मीटिंग की.
सीसीटीवी लगवाने के दिए निर्देश
इस मीटिंग के दौरान एसीपी द्वारा सभी आरडब्ल्यूए व एमडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को एंटी सोशल एलिमेंट्स पर नजर रखने के साथ-साथ अपनी सोसायटी और मार्केट में जरूरी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने और सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स भी तैनात करने के आदेश दिए.
वेरिफिकेशन अभियान में सहयोग करने की अपील
इसके अलावा एसीपी ने सभी आरडब्ल्यूए और एमडब्ल्यूए पदाधिकारियों से नौकरों और किरायेदारों के वेरिफिकेशन अभियान में सहयोग करने के लिए अपील की. एसीपी सिद्धार्थ जैन ने लोगों को यह आश्वासन भी दिया कि पुलिस हर तरह से उन्हें सुरक्षित रखने के लिए कर्तव्यबद्ध है.
इसके लिए वह हर मुद्दे पर बारीकी से कार्य कर लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे. वही मीटिंग खत्म होने के दौरान सभी आरडब्ल्यूए और एमडब्ल्यूए सदस्य कोरोना महामारी के दौरान पुलिस द्वारा किए गए असाधारण कार्यों की भी सराहना की.